दिल्ली विधानसभा का आठवां बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि यह सत्र पुराने सचिवालय स्थित विधानसभा भवन में सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान दिल्ली सरकार की वित्तीय नीतियों और आगामी वित्तीय वर्ष के विकास रोडमैप पर चर्चा होगी।
DTC पर पेश होगी तीसरी CAG रिपोर्ट
बजट सत्र के पहले दिन ही डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) से जुड़ी तीसरी CAG रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। नई सरकार बनने के बाद फरवरी में आयोजित विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान की दो अन्य CAG रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थीं। पहली रिपोर्ट एक्साइज पॉलिसी से जुड़ी थी, जबकि दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित थी। अब बजट सत्र में डीटीसी की वित्तीय स्थिति और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के लिए नई रिपोर्ट पेश होगी।
25 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट 2025-26
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 25 मार्च को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करेंगी। इसके अगले दिन 26 मार्च को बजट पर विस्तृत चर्चा होगी। चर्चा के बाद 27 मार्च को विधानसभा में बजट पारित किया जाएगा, जिससे यह दिल्ली सरकार की आधिकारिक वित्तीय योजना के रूप में लागू होगा।
28 मार्च को निजी विधेयकों पर चर्चा
बजट सत्र के अंतिम दिन 28 मार्च को विधानसभा में निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से सत्र की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है। सदन की प्रत्येक कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10:55 बजे क्वोरम बेल बजाई जाएगी।
27 साल बाद भाजपा सरकार का पहला बजट: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “27 साल बाद भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। यह बजट दिल्ली की जनता के सुझावों पर आधारित होगा और शहर के विकास को नई दिशा देगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि बजट में हर वर्ग के लिए कोई न कोई सौगात जरूर होगी और भाजपा सरकार दिल्ली को विकास के नए रास्ते पर आगे ले जाएगी।