Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरअक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का प्लान, BIS हॉलमार्क और HUID से...

अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का प्लान, BIS हॉलमार्क और HUID से खुद करें असली सोने की पहचान

अक्षय तृतीया का दिन हर साल सोने की खरीदारी के लिए खास माना जाता है। इस बार 30 अप्रैल को यह शुभ अवसर है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाता है। साथ ही मौजूदा समय में सोना एक मजबूत निवेश विकल्प भी बन चुका है, खासतौर पर वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी के चलते इसकी कीमतें लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं।

तेजी से बढ़ती गोल्ड डिमांड के बीच ठगी से कैसे बचें

अक्षय तृतीया जैसे मौकों पर जब बाजारों में भीड़ उमड़ती है, तो जल्दबाजी में लोग कई बार बिना जांचे-परखे सोना खरीद लेते हैं। इस चक्कर में कभी-कभी शुद्धता से समझौता करना पड़ता है। ऐसे में सोना खरीदते समय इसकी असलियत को जांचना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहे।

BIS Care App से मिनटों में जांचें सोने की हॉलमार्किंग

सरकार ने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए सोने में हॉलमार्किंग अनिवार्य की है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा विकसित ‘BIS Care App’ आपकी मदद कर सकता है।
इस ऐप से आप:

  • किसी भी सोने के आइटम पर मौजूद हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर की जांच कर सकते हैं।
  • ‘Verify HUID’ ऑप्शन पर जाकर पता कर सकते हैं कि सोने का सामान प्रमाणित है या नहीं।
  • ISI मार्क वाले अन्य उत्पादों की भी जांच इसी ऐप से संभव है। यह ऐप Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है, और इसकी मदद से आप आसानी से यह तय कर सकते हैं कि जो सोना आप खरीद रहे हैं वह प्रमाणिक है या नहीं।

कैरेट की सही समझ: 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड में क्या फर्क है

सोने की शुद्धता को मापने के लिए ‘कैरेट’ शब्द का इस्तेमाल होता है। कई बार लोग इसको लेकर भ्रमित हो जाते हैं। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, जिसकी शुद्धता लगभग 99.9 प्रतिशत होती है। लेकिन इसकी नर्मी के कारण इसे आभूषणों में इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि इसे सिक्कों या गोल्ड बार के रूप में खरीदा जाता है।

22 कैरेट सोने में लगभग 91.6 प्रतिशत शुद्धता होती है और यह गहने बनाने के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इसके अलावा 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने में क्रमशः लगभग 75 प्रतिशत और 58.5 प्रतिशत शुद्धता होती है, जिनका उपयोग भी कुछ विशेष डिजाइनों के आभूषणों में होता है।

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच सही निवेश करें

अक्षय तृतीया जैसे अवसर पर सोना खरीदना जितना शुभ माना जाता है, उतना ही जरूरी है कि आप सही गुणवत्ता का सोना चुनें। BIS हॉलमार्क, HUID नंबर और कैरेट की सही जानकारी से लैस होकर ही खरीदारी करें, ताकि न केवल आपकी परंपरा निभे बल्कि निवेश भी सुरक्षित रहे।

अन्य खबरें