Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसोने की कीमतों में भारी गिरावट! जानिए 24 कैरेट गोल्ड के ताजा...

सोने की कीमतों में भारी गिरावट! जानिए 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट और बचत का मौका

बीते हफ्ते सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई। MCX पर 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1900 रुपये तक सस्ता हुआ, वहीं घरेलू मार्केट में भी 1000 रुपये तक की कमी देखी गई। गोल्ड के रेट बिना GST और मेकिंग चार्ज के बताए जाते हैं, जिससे दामों में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

नेशनल ब्रेकिंग: सोने की कीमतों (Gold Rates) में बीते कुछ समय से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन बीते सप्ताह अचानक बाजी पलटी और सोने का भाव टूटा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) दर्ज की गई है। MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड करीब 1900 रुपये तक सस्ता हुआ है। आइए जानते हैं घरेलू मार्केट में इसका दाम कितना घटा?

MCX पर गोल्ड रेट में इतना बदलाव

आसमान पर पहुंची सोने की कीमतें अब घटती नजर आने लगी हैं। बीते सप्ताह में सोना काफी सस्ता हो गया है। एमसीएक्स पर 4 अप्रैल एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता के सोने का भाव अकेले शुक्रवार को ही 994 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसल गया। इसके बाद इसकी वायदा कीमत कम होकर 84,202 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

अगर एक हफ्ते में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की वायदा कीमतों में आए बदलाव पर नजर डालें, तो इससे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 21 फरवरी को Gold Price On MCX 86,010 रुपये पर था, जो घटकर 28 फरवरी को 84,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस हिसाब से देखें, पीली धातु की वायदा कीमत में इस बीच 1898 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गई है।

घरेलू मार्केट में Gold Price

अब बात घरेलू मार्केट की करें, तो यहां भी Gold Weekly Rate में बड़ा बदलाव दिखा है और अलग-अलग क्वालिटी का सोना करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (IBJA.Com) के मुताबिक, बीते 21 फरवरी को 86,092 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था, जो कि 28 फरवरी को कम होकर 85,060 रुपये रह गया। इस हिसाब से 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24 Karat Gold Price) घरेलू मार्केट में 1032 रुपये तक कम हो गई है।

Gold Price Infographic

अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड की कीमत (IBJA के मुताबिक)

गोल्ड क्वालिटी भाव प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट गोल्ड 85,060 रुपये
22 कैरेट गोल्ड 83,010 रुपये
20 कैरेट गोल्ड 75,700 रुपये
18 कैरेट गोल्ड 68,900 रुपये
14 कैरेट गोल्ड 54,860 रुपये

मेकिंग चार्ज और GST से बढ़ती है कीमत

ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है। दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है। यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं। IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए समान होते हैं। अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा।

मिस्ड कॉल से चेक करें गोल्ड सिल्वर प्राइस

गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं।

Gold की शुद्धता को ऐसे जांचें

देशभर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

अन्य खबरें