हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार तड़के पुलिस और कुख्यात गोवंश तस्करी गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। घटना में तीन तस्करों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गिरोह का सरगना अदवाणी अपने दो साथियों के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गोवंश तस्करों ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग
घटना तड़के करीब 4:30 बजे की है जब सीआईए पुलिस को सूचना मिली कि गोवंश से भरी एक टाटा 407 गाड़ी तावड़ू की ओर जा रही है। पुलिस ने गुरनावट गांव के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्करों ने अचानक पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जो करीब डेढ़ किलोमीटर तक चलती रही।
बोतलें, पत्थर और गोवंश तक फेंके, पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने पुलिस पर सिर्फ गोलियां ही नहीं चलाईं, बल्कि कांच की बोतलें और पत्थर भी फेंके। अपनी गाड़ी को बचाने के लिए उन्होंने गोवंश तक सड़क पर फेंक दिए। इसके बावजूद पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा और तीन तस्करों को गोली मारकर गिरा दिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वारिश (खरखड़ी), रफीक (खोड बसई) और रमजान (भूतलाका) के रूप में हुई है।
गैंग लीडर अदवाणी फिर हुआ फरार, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस के मुताबिक, गैंग लीडर अदवाणी और उसके दो साथी अरमान और शब्बीर (खरखड़ी निवासी) मौके से फरार होने में कामयाब रहे। अदवाणी पहले भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
हथियारों का जखीरा बरामद, 12 राउंड चलीं गोलियां
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक देसी बंदूक, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और 6 खाली खोल बरामद किए हैं। तस्करों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस ने 8 राउंड जवाबी फायर किए। उनकी गाड़ी से पांच गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षित गोशाला भेज दिया गया है।
नूंह में गो तस्करी के मामले बढ़े, पुलिस सख्ती के मूड में
नूंह में गोवंश तस्करी से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह इलाका कई गिरोहों के लिए गोवंश की अवैध तस्करी का अड्डा बन चुका है। सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस लगातार सूचना तंत्र मजबूत कर रही है और इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश तेज कर चुकी है और जल्द ही अदवाणी गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

- मुठभेड़: नूंह जिले में पुलिस और कुख्यात गो तस्करों के बीच मंगलवार तड़के मुठभेड़ हुई।
- तीन गिरफ्तार: वारिश, रफीक और रमजान नामक तीन तस्कर गोली लगने के बाद पकड़े गए।
- गैंग लीडर फरार: सरगना अदवाणी अपने साथियों अरमान और शब्बीर के साथ भाग निकला।
- हथियार बरामद: एक देसी बंदूक, कट्टा, 11 कारतूस और 6 खाली खोल बरामद।
- पुलिस कार्रवाई: फरार तस्करों की तलाश जारी, नूंह में गो तस्करी पर सख्ती बढ़ी।