Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानIPL 2025 में सट्टा रैकेट का खुसाला, पुलिस ने मारा छापा, तीन...

IPL 2025 में सट्टा रैकेट का खुसाला, पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार, करोड़ों के लेनदेन का खुलासा

राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के साथ ही अवैध सट्टेबाजी का खेल जोरों पर है। पुलिस ने एक बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी चला रहा था। पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप और करोड़ों के लेनदेन का हिसाब जब्त किया है।

पंजाब-गुजरात मैच पर सट्टा, छापेमारी में बड़ा खुलासा

राजस्थान के डीडवाना जिले की कुचामन पुलिस ने एएसपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में कार्रवाई की। थानाधिकारी सतपाल सिहाग ने पुलिस टीम के साथ जैन कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहां आरोपी पंजाब और गुजरात के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश प्रसाद मांधनिया, जितेंद्र मिश्रा और घनश्याम अग्रवाल के रूप में हुई है। तीनों आरोपी कुचामन सिटी के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से 9 आईफोन, 14 मोबाइल, एक लैपटॉप, वॉयस रिकॉर्डर, चार्जर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

बिना सिम, ब्रॉडबैंड से चल रहा था पूरा नेटवर्क

थानाधिकारी सतपाल सिहाग ने खुलासा किया कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका अपनाया था। वे बिना सिम कार्ड वाले मोबाइल का उपयोग कर रहे थे और ब्रॉडबैंड इंटरनेट के जरिए सट्टा बाजार संचालित कर रहे थे। इसके लिए वे Zoom ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे, जहां लाइव मैच के दौरान सट्टे के रेट बदले जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

एएसपी नेमीचंद खारिया के अनुसार, पुलिस को IPL शुरू होते ही सट्टेबाजों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। योजना बनाकर कार्रवाई की गई, जिसमें बड़ा नेटवर्क सामने आया है। पूछताछ में और भी कई सट्टेबाजों के नाम सामने आए हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।

राजस्थान में IPL 2025 के दौरान अवैध सट्टेबाजी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सट्टा बाजार से जुड़े कई अन्य गिरोह भी रडार पर आ गए हैं।

अन्य खबरें