करौली जिले के टोडाभीम उपखंड स्थित एदलपुर गांव में आयोजित पारंपरिक कन्हैया दंगल कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शिरकत की। गांव में पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दंगल में पारंपरिक गीतों पर किरोड़ीलाल मीणा खुद भी लोकनृत्य करते नजर आए।
डॉ. मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्हैया दंगल को मीना समाज की सांस्कृतिक पहचान बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल मनोरंजन या प्रतियोगिता भर नहीं होते, बल्कि यह समाज को जोड़ने और परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का जरिया हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक कहा।
ग्रामीणों में दिखा जोश, बड़ी संख्या में उमड़े लोग
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, समाज के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। मंत्री को अपने बीच पाकर खासकर मीना समाज के युवाओं में खास उत्साह दिखाई दिया। कन्हैया दंगल एक बार फिर समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक जागरूकता को मंच देने में सफल रहा।
विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षा में गुणवत्ता के निर्देश
कार्यक्रम के पश्चात मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने करीरी गांव के राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों से की बात
निरीक्षण के बाद मंत्री ने गांव के लोगों से बातचीत की और प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य को लेकर फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने उन्हें निर्माण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।