IPL 2025: दिल्ली की लगातार दूसरी हार, कोलकाता की टीम 14 रनों से जीती, जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल

IPL 2025 KKR vs DC match result
IPL 2025 KKR vs DC match result

आज दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 204 रन बनाए, जिसमें रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी की शानदार साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी। सुनील नरेन की घातक गेंदबाज़ी ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उन्हें जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया।

कोलकाता की टीम 14 रनों से जीती

मैच की शुरुआत दिल्ली के लिए अच्छी रही क्योंकि अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। लेकिन कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने इसे गलत साबित कर दिया। गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी ने पहले ही ओवर से आक्रामक तेवर दिखाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। 48 रन के स्कोर पर गुरबाज आउट हुए लेकिन रहाणे ने मोर्चा संभाला। 10 ओवर में 117 रन बनाकर केकेआर ने दिल्ली पर दबाव बना दिया था।

रिंकू-अंगकृष ने दिलाई रफ्तार, रसेल ने मारी क्लोजिंग शॉट्स

कोलकाता की मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी ने 61 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। अंगकृष ने 44 और रिंकू ने 36 रनों की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद रसेल ने आते ही ताबड़तोड़ रन बटोरे और आखिर में टीम का स्कोर 204 रन तक पहुंचा दिया। दिल्ली के गेंदबाज़ कोई खास असर नहीं दिखा सके।

दिल्ली की खराब शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें

205 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुकूल रॉय ने पहले ही ओवर में अभिषेक पोरेल को आउट कर दिया। इसके बाद करुण नायर और केएल राहुल भी जल्दी पवेलियन लौट गए। राहुल केवल 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। इससे दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई।

अक्षर-फाफ ने की वापसी की कोशिश, पर नरेन ने पलट दिया खेल

दिल्ली की उम्मीदें कप्तान अक्षर पटेल और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी से जुड़ी थीं। दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। अक्षर ने 43 और फाफ ने 62 रन बनाए। लेकिन नरेन ने पहले अक्षर और फिर फाफ को आउट कर दिल्ली की रीढ़ तोड़ दी। 16वें ओवर में दो बड़े विकेट गिरने के बाद दिल्ली मैच में वापसी नहीं कर सकी।

कोलकाता की जीत से प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत

कोलकाता ने 14 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। नरेन की शानदार गेंदबाज़ी और रिंकू की धुआंधार बल्लेबाज़ी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच के काफ़ी करीब ला दिया है। दिल्ली के लिए ये हार एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब प्लेऑफ की दौड़ तेज़ हो चुकी है।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
MI 10 6 4 0 12 +0.889
GT 9 6 3 0 12 +0.748
DC 10 6 4 0 12 +0.362
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 10 4 5 0 9 +0.271
RR 10 3 7 0 6 -0.349
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
CSK 8 2 7 0 4 -1.302