RCB ने किया हिसाब बराबर, विराट-पडिक्कल की जोड़ी ने पंजाब को उसके घर में हराया, देखें प्वाइंट्स टेबल में कितना हुआ बदलाव

PBKS vs RCB Highlights
PBKS vs RCB Highlights

आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर सात विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर लिया। इससे पहले 18 अप्रैल को बेंगलुरु में पंजाब ने बाज़ी मारी थी, लेकिन इस बार मुहाली के नए मैदान पर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर ऐसी पारी खेली कि पंजाब की टीम मुकाबले से ही बाहर हो गई।

कोहली और पडिक्कल की शानदार पार्टनरशिप

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट तो पहले ही ओवर में चलते बने, लेकिन इसके बाद कोहली और ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर खेल को पंजाब की पहुंच से दूर कर दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल रहे। कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए और टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

पंजाब ने अच्छी शुरुआत गंवाई, मिडिल ऑर्डर फेल

पंजाब की शुरुआत ज़रूर दमदार रही थी। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों में 42 रन जोड़ डाले। मगर फिर क्रुणाल पंड्या की स्पिन ने कमाल दिखाया और दोनों ओपनर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। उसके बाद पंजाब का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस कुछ खास नहीं कर पाए।

इंगलिस और शशांक ने संभाली पारी, मगर स्कोर कम रहा

नेहाल वढेरा के रन आउट होने के बाद इंगलिस और शशांक सिंह ने थोड़ी देर पारी को संभाला। इंगलिस ने 17 गेंदों पर 29 रन बनाए, लेकिन सुयश शर्मा की एक गेंद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उसी ओवर में स्टोइनिस भी पवेलियन लौटे। आखिरी ओवर्स में शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने नाबाद 43 रन की साझेदारी की, जिससे टीम 157 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

आरसीबी के गेंदबाज़ों का बढ़िया प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाज़ी में सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रोमारियो शेफर्ड को एक सफलता मिली। इन्होंने पंजाब को तेज़ रन बनाने से रोककर बैंगलोर को एक काबिल-ए-जीत टारगेट दिया, जिसे बल्लेबाज़ों ने शानदार ढंग से पूरा किया।

अब नज़रें प्लेऑफ पर

इस जीत के साथ आरसीबी ने 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अच्छा कद बना लिया है। वहीं पंजाब की टीम 8 में से तीसरी हार के साथ थोड़ी दबाव में जरूर आ गई है। आने वाले मुकाबले दोनों टीमों के लिए अहम रहेंगे।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302