Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसपा सांसद के राणा सांगा पर विवादित बयान के पर दीया कुमारी...

सपा सांसद के राणा सांगा पर विवादित बयान के पर दीया कुमारी ने कहा– उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। इस बयान के बाद राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सपा सांसद के बयान को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा,
“रामजी लाल सुमन को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। ऐसे महापुरुष पर ओछी टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराणा प्रताप और राणा सांगा जैसे वीरों के खिलाफ बयान देने से पहले विपक्ष को उचित रिसर्च करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी किया पलटवार

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा,
“शूरवीरों की धरती राजस्थान के वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद की विवादित टिप्पणी न सिर्फ राजस्थान, बल्कि पूरे देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “जिस महान योद्धा ने मुगलों से लड़ते हुए अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उसे ‘गद्दार’ कहना विपक्ष की मानसिकता को दर्शाता है।”

क्या कहा था रामजी लाल सुमन ने?

राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान रामजी लाल सुमन ने कहा था,
“बीजेपी के लोगों का यह तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। मैं जानना चाहता हूं कि बाबर को आखिर लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं, तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।”
उनके इस बयान के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं में आक्रोश फैल गया है और सोशल मीडिया पर भी इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।

राजस्थान में बयानबाजी से गरमाई राजनीति

रामजी लाल सुमन के इस बयान के बाद राजस्थान में सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी नेताओं ने इसे राजस्थान की शौर्य गाथा का अपमान बताया है, वहीं विपक्ष ने भी इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे कितना बढ़ता है और सपा सांसद इस पर सफाई देते हैं या नहीं।

अन्य खबरें