राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हर गांव तक पहुंचेगा।
सीएम ने कहा कि यदि किसान खुशहाल होगा, तो राजस्थान ही नहीं, पूरा देश प्रगति करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटरनरी वाहनों की सुविधा शुरू कर रही है, जिससे ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों को आसानी से चिकित्सा सेवाएँ मिल सकेंगी। इसके साथ ही, सरकार ने हर महीने एसडीएम को गांव-गांव कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि छोटे-मोटे प्रशासनिक मुद्दों का समाधान वहीं हो सके और किसानों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
राहुल गांधी पर तंज, गहलोत पर हमला
अपने भाषण के दौरान सीएम भजनलाल ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी तो आलू से सोना निकालने की बात करते हैं, जबकि अशोक गहलोत सिर्फ ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं।”
सीएम ने यह भी कहा कि सरकार केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर किसानों और आम जनता की समस्याओं का हल निकालने में जुटी है।
राजस्थान बना टीबी मुक्त प्रदेश
सम्मेलन में चिकित्सा मंत्री और बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान ने देश का पहला टीबी मुक्त राज्य बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है।
इसके अलावा, सरकार ने राजस्थान दिवस को सात दिनों तक मनाने का फैसला किया है, जिसमें अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सीएम ने किया एफपीओ पुस्तक का विमोचन, किसानों से की बातचीत
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में किसानों को एफपीओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं।
इसके बाद सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसानों से सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसानों से उनकी समस्याएँ और अनुभव सुने। उन्होंने जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, नागौर और बारां समेत कई जिलों के किसानों से बात की।
सीएम ने जैसलमेर के प्रमोद कुमार और देवी सिंह से बातचीत करते हुए उनकी राय जानी, जिनका कहना था कि सरकारी योजनाओं से उन्हें आर्थिक रूप से काफी लाभ हुआ है।
योजनाओं का उद्घाटन और प्रशासनिक निर्देश
कार्यक्रम के अंत में सीएम भजनलाल ने कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन किया और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को हरसंभव सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की प्रगति से ही राजस्थान का विकास संभव है और सरकार इसके लिए हर स्तर पर काम कर रही है।