Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानRCA की एडहॉक कमेटी पर जांच तेज, खेल परिषद ने मांगा एक...

RCA की एडहॉक कमेटी पर जांच तेज, खेल परिषद ने मांगा एक साल का हिसाब

राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी पर जांच तेज हो गई है। राज्य खेल परिषद ने RCA की एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी कर पिछले एक साल के वित्तीय लेन-देन का पूरा हिसाब मांगा है। खेल विभाग को संदेह है कि कमेटी के पदाधिकारी सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

एडहॉक कमेटी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप

RCA की एडहॉक कमेटी पर पैसे के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि परिषद को वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। खेल परिषद RCA के पूरे वित्तीय प्रबंधन और खर्चे की गहन समीक्षा कर रही है।

एडहॉक कमेटी से मांगा एक साल का लेखा-जोखा

खेल परिषद सचिव राजेंद्र सिंह ने नोटिस जारी करते हुए RCA की एडहॉक कमेटी से खेल गतिविधियों और उन पर हुए खर्च का पूरा ब्यौरा देने को कहा है। परिषद ने निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द प्रस्तुत किए जाएं। माना जा रहा है कि अगर गड़बड़ी पाई गई, तो एडहॉक कमेटी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

RCA में चुनाव में देरी पर सवाल

राजस्थान सरकार ने 28 मार्च 2024 को RCA की कार्यकारिणी को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया था। इसका उद्देश्य तीन महीने के भीतर संघ के चुनाव कराना था, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं कराए गए। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या एडहॉक कमेटी की मंशा चुनाव कराने की थी या फिर इसे टालने की?

खेल परिषद की इस कार्रवाई से RCA में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। अब देखना होगा कि RCA की एडहॉक कमेटी इस नोटिस का क्या जवाब देती है और आगे क्या कार्रवाई होती है।

अन्य खबरें