Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeबाजारइनवेस्टमेंटSBI ने घटाई FD ब्याज दरें, अब 1 साल पर सिर्फ 6.70%,...

SBI ने घटाई FD ब्याज दरें, अब 1 साल पर सिर्फ 6.70%, 15 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वाले ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने 1 साल की FD पर ब्याज दर 0.20% घटाकर 6.70% कर दी है। यह बदलाव 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगे और यह निर्णय उन निवेशकों के लिए खास मायने रखता है जो अपने फिक्स इनकम पोर्टफोलियो में स्थिरता चाहते हैं।

RBI के रेपो रेट प्रभाव में बैंकिंग सेक्टर की रेट पॉलिसी में बदलाव

ब्याज दरों में यह संशोधन ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की थी। इसके बाद, केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे कई अन्य बैंकों ने भी अपनी एफडी रेट्स में बदलाव किए हैं। यह ट्रेंड संकेत देता है कि बैंकिंग सिस्टम अब धीरे-धीरे लो इंटरेस्ट फेज में जा रहा है।

 ‘अमृत वृष्टि’ स्पेशल स्कीम में अब मिलेगा अलग रिटर्न स्ट्रक्चर

SBI ने अपनी 444 दिनों की विशेष FD स्कीम ‘अमृत वृष्टि’ में भी ब्याज दरों को संशोधित किया है।

  • सामान्य निवेशकों को इस स्कीम में अब 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा।
  • सीनियर सिटीजन को 7.55%, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65% तक का रिटर्न दिया जाएगा।
  • यह स्कीम उन निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकती है जो शॉर्ट-टर्म लेकिन हाई रिटर्न चाह रहे हैं।

सीनियर सिटीजन के लिए ‘वीकेयर डिपॉजिट’ में अब भी बेहतर ब्याज दर

SBI की एक अन्य विशेष टर्म डिपॉजिट स्कीम ‘SBI वीकेयर’ में 5 साल या उससे अधिक अवधि के FD पर सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत जहां आम नागरिक को 6.50% मिल सकता है, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज मिल रहा है। वीकेयर स्कीम उन वरिष्ठ निवेशकों के लिए डिज़ाइन की गई है जो रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय की तलाश में हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • SBI ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है, जिसमें 1 साल की FD अब 6.70% पर उपलब्ध होगी।
  • नई ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी, जिसका असर लाखों निवेशकों और रिटायर्ड नागरिकों पर पड़ेगा।
  • ‘अमृत वृष्टि’ स्पेशल स्कीम के तहत 444 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55% और सुपर सीनियर को 7.65% ब्याज मिलेगा।
  • ‘वीकेयर’ स्कीम में 5 साल या अधिक की अवधि पर सीनियर सिटीजन को 7.50% का रिटर्न मिलेगा, जो आम निवेशकों की तुलना में 1% अधिक है।
अन्य खबरें