शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। अगले हफ्ते 4 नए आईपीओ (IPO) ओपन होने वाले हैं, जबकि 5 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। यदि आप IPO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए बेहतरीन अवसर ला सकता है।
इन 4 IPOs की होगी एंट्री
- Desco Infratech Limited – यह IPO 24 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च को बंद होगा। कंपनी का इश्यू साइज 30.75 करोड़ रुपये रखा गया है।
- Shri Ahimsa Naturals Limited – यह इश्यू 25 मार्च को ओपन होकर 27 मार्च तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा।
- ATC Energies System Limited – यह IPO 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 2 अप्रैल को होने की उम्मीद है।
- Identixweb Limited – यह IPO 26 मार्च से 28 मार्च तक खुला रहेगा। इसमें 51-54 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।
इन 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते डिवाइन हीरा ज्वैलर्स लिमिटेड, प्रदीप परिवहन लिमिटेड, ग्रैंड कॉन्टिनेंटल होटल लिमिटेड, Rapid Fleet Management Services Limited और Active Infrastructures Limited के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इससे निवेशकों को नई कंपनियों में निवेश का शानदार अवसर मिलेगा।
IPO निवेशकों के लिए खास हफ्ता!
शेयर बाजार में IPO का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए लगातार नए इश्यू ला रही हैं। अगर आप IPO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
