Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानजयपुर एयरपोर्ट पर NRI बिजनेसमैन वासु श्रॉफ से बदसलूकी, कस्टम के 4...

जयपुर एयरपोर्ट पर NRI बिजनेसमैन वासु श्रॉफ से बदसलूकी, कस्टम के 4 अफसरों का ट्रांसफर

NRI उद्योगपति वासु श्रॉफ की घड़ी उतरवाने और पांच घंटे तक व्हीलचेयर पर बैठाए रखने के मामले में कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात चार वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल ट्रांसफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग ने सहायक आयुक्त राजीव कुमार सिंह, प्रेमराज मीना, शंकर रमन बीपी और आर के मीणा को जयपुर से हटा दिया है। इन अधिकारियों का तबादला कोटा, भीलवाड़ा, धानक्या और खाटूवास जैसे विभिन्न स्थानों पर किया गया है। साथ ही, विभाग ने कुल 16 अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश भी जारी किए हैं।

पांच घंटे तक व्हीलचेयर पर बैठाकर रखा गया

यह मामला 11 अप्रैल का है जब रीगल ग्रुप के चेयरमैन वासु श्रॉफ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने से पहले उन्हें एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर लगभग पांच घंटे तक व्हीलचेयर पर बैठाए रखा गया। इस दौरान उन्हें टॉयलेट तक जाने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने उनकी 35 लाख रुपये कीमत की रोलेक्स घड़ी को भी उतारकर ड्यूटी जमा करने की मांग की।

वासु श्रॉफ ने जताई संतुष्टि

घटना के बाद वासु श्रॉफ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि किसी भी बिजनेसमैन को बेवजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए। अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर उन्होंने इसे स्वागत योग्य कदम बताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी जवाबदेही बनी रहेगी।

दुबई जाकर लौटाई गई घड़ी

वासु श्रॉफ के एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि दुबई लौटने के बाद भी घड़ी वापस नहीं की गई थी। बाद में वह स्वयं जयपुर आकर 19 अप्रैल को घड़ी प्राप्त कर दुबई जाकर श्रॉफ को लौटाकर आए। इस पूरे मामले पर कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

अन्य खबरें