कोटपूतली बहरोड़ जिले की एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर के परिजनों ने हरियाणा के एक युवक पर हत्या के आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार बहरोड़ के गांव अनंतपुरा निवासी 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव एमबीबीएस करने के बाद पीजी की तैयारी कर रही थीं। भावना की मां गायत्री देवी ने जयपुर पुलिस थाने में एक शून्य प्राथमिकी (Zero FIR) दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में ऑनलाइन क्लासेज करती थी और परीक्षा देने के सिलसिले में 21 अप्रैल को दिल्ली गई थी। इस दौरान भावना से लगातार बातचीत हो रही थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थीं।
युवक ने फोन कर दी थी जलने की सूचना, अस्पताल में अकेली मिली बेटी
24 अप्रैल को एक युवक ने फोन कर सूचना दी कि भावना जल गई है। युवक ने अपना नाम उदेश बताया। इसके बाद हिसार के सोनी अस्पताल के स्टाफ ने वीडियो कॉल पर भावना की गंभीर हालत दिखाई। सूचना मिलते ही गायत्री देवी तुरंत हिसार पहुंचीं, जहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी गंभीर रूप से झुलसी हुई थी और उसके साथ कोई परिचित मौजूद नहीं था। अस्पताल स्टाफ भी यह नहीं बता सका कि भावना को कहां से और कैसे लाया गया।
भावना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मां ने जताई साजिश की आशंका, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
अपनी रिपोर्ट में गायत्री देवी ने सूचना देने वाले युवक पर संदेह जताया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ड्रेसिंग के दौरान भावना के पेट पर धारदार हथियार के गहरे घाव दिखाई दिए थे। उन्होंने आशंका जताई कि भावना पर हमला कर जलाने की कोशिश की गई।
उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गायत्री देवी की शिकायत पर शून्य प्राथमिकी दर्ज कर केस को सिविल लाइंस थाना, हिसार ट्रांसफर कर दिया है।
ग्रामीणों ने भी निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
मामले में परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी घटना की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस अब हिसार में दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है और मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

- राजस्थान के अनंतपुरा गांव की 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव की हिसार में जलने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
- भावना दिल्ली में परीक्षा देने गई थीं, जहां से 24 अप्रैल को एक युवक ने उनकी जलने की सूचना दी।
- हिसार के सोनी अस्पताल में भर्ती भावना को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था।
- मां गायत्री देवी ने सूचना देने वाले युवक पर संदेह जताते हुए भावना के पेट पर धारदार घाव के निशान देखने की बात कही।
- पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला हिसार ट्रांसफर कर दिया है; परिजन और ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।