नेशनल ब्रेकिंग: यूक्रेन में शांति समझौते पर चर्चा के बीच रूस ने एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन अटैक किया है। उत्तरी यूक्रेनी शहर डोब्रोपिलिया में हुए इस भीषण हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें पांच मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, 37 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रूस की सेना लगातार डोनेस्क क्षेत्र में हमलों को अंजाम दे रही है और डोनबास पर कब्जे की तैयारी में है।
रातभर चली गोलाबारी, कई इमारतें जमींदोज
शुक्रवार रात को रूसी सेना ने बैलिस्टिक मिसाइलों, कई रॉकेट्स और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में आठ बहु-मंजिला इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गईं और करीब 30 वाहन नष्ट हो गए। इस बर्बर हमले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं, खार्कीव क्षेत्र में एक अन्य हमले में तीन और लोगों की जान चली गई।
जेलेंस्की का कड़ा बयान, रूस पर बढ़ेंगी पाबंदियां
रूसी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा, “रूस के उद्देश्य अब भी वही हैं। इसलिए, हमें अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करना और रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाना बेहद जरूरी है। पुतिन को युद्ध के लिए मिलने वाली वित्तीय मदद को पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए।”
अमेरिका के साथ तेज़ हुई वार्ता
जेलेंस्की ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ शांति समझौतों पर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, “हम उन सभी साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं, जो शांति चाहते हैं। अगले सप्ताह यूरोप, अमेरिका और सऊदी अरब में इस दिशा में महत्वपूर्ण बैठकें होंगी।”
शांति और सुरक्षा की ओर बढ़ते कदम
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की टीम के साथ भी विभिन्न स्तरों पर गहन चर्चा चल रही है। जेलेंस्की ने कहा, “हमारा मुद्दा साफ है – जल्द से जल्द शांति और विश्वसनीय सुरक्षा। यूक्रेन इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मैं उन सभी देशों का धन्यवाद करता हूं, जो हमारी मदद कर रहे हैं।”