Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeस्पोर्ट्सNZ Vs PAK T20 Series: जेम्स नीशाम का पंजा, टिम स‍िफर्ट की...

NZ Vs PAK T20 Series: जेम्स नीशाम का पंजा, टिम स‍िफर्ट की 10 छक्कों वाली बवंडर पारी… न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से रौंदा

जेम्स नीशाम के पांच विकेट के बाद टिम स‍िफर्ट ने तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की मिट्टी पलीद कर दी। स‍िफर्ट ने महज 38 गेंदों पर 10 छक्के जड़ते हुए नाबाद 97 रन बनाए और मात्र 10 ओवर में ही टारगेट हास‍िल कर ल‍िया।

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 4-1 से हराया

इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड ने पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। न्यूजीलैंड टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की हार ने फ‍िर से सवाल खड़े कर दिए।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर हुई धराशायी

26 मार्च को हुए मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर ध्वस्त हो गई। न्यूजीलैंड टीम ने इस मुकाबले में पहले टॉस जीता और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने सलमान आगा (51) और शादाब खान (28) के अलावा पूरा बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया। जेम्स नीशाम ने 22 रन देकर पांच विकेट झटके।

स‍िफर्ट की धुआंधार पारी से चकनाचूर हुआ पाकिस्तान

इसके बाद टिम स‍िफर्ट ने नाबाद 97 रन बनाए, जिससे न्यूजीलैंड ने 129 रन के लक्ष्य को आठ विकेट और 10 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। चौथे ओवर में न्यूजीलैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 92 रन हो गया।

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने फ‍िन एलन को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। एलन ने 12 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अपने दूसरे ओवर में मुकीम ने फॉर्म में चल रहे मार्क चैपमैन का भी विकेट लिया। 10वें ओवर में सीफर्ट ने शादाब की गेंदों पर लगातार तीन छक्के सहित चार छक्के जड़कर रन चेज को समाप्त किया। वह सिर्फ 38 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 10 छक्के और आठ चौके शामिल थे।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया: पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
  2. जेम्स नीशाम की घातक गेंदबाजी: नीशाम ने महज 22 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई।
  3. टिम स‍िफर्ट की तूफानी पारी: स‍िफर्ट ने 38 गेंदों में 10 छक्कों के साथ नाबाद 97 रन बनाए और मैच को 10 ओवर में खत्म कर दिया।
  4. पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी: शादाब खान (28) और सलमान आगा (51) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
  5. आईपीएल की अनुपस्थिति का असर: न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, फिर भी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया, जबकि पाकिस्तान की हार से टीम की कमजोरी उजागर हुई।
अन्य खबरें