Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeराजस्थानभ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा: उदयपुर में ASI ने मांगी रिश्वत, 15...

भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा: उदयपुर में ASI ने मांगी रिश्वत, 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आकोला थाना के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) बाबूलाल मीणा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी एएसआई ने परिवादी से पहले 2,000 रुपये लिए थे, और फिर 15,000 रुपये की मांग की थी। एसीबी की टीम ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़ लिया।

शिकायत के बाद ACB ने बिछाया जाल

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि परिवादी प्रकाश गाडरी ने ASI बाबूलाल मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि ASI ने नाता विवाह से जुड़ी एक FIR के मामले में पैसे मांगे थे। शिकायत मिलने के बाद ACB ने सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत की पुष्टि हुई। इसके बाद उदयपुर ACB की टीम ने ASI को रंगे हाथों पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया।

कैसे हुआ रिश्वत का खेल?

सूत्रों के मुताबिक, परिवादी प्रकाश गाडरी ने अपनी नाता विवाह की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन ASI बाबूलाल मीणा ने इस मामले में केस आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की। जब परिवादी ने पहली बार 2,000 रुपये दिए, तब भी ASI ने और पैसे देने का दबाव बनाया। मंगलवार शाम को जब ASI ने परिवादी से 15,000 रुपये लिए, तभी ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया।

क्या था पूरा मामला?

  • परिवादी की पत्नी नाता विवाह के बाद अपने पूर्व पति के पास लौट गई और 2 लाख रुपये व गहने लेकर भाग गई।
  • इस पर परिवादी ने आकोला थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की।
  • कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई, लेकिन ASI ने मामले को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की।
  • ACB को शिकायत मिली, जांच हुई और ASI को पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

ASI बाबूलाल मीणा अब ACB की गिरफ्त में

गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम ने ASI को चित्तौड़गढ़ स्थित ACB कार्यालय लाकर पूछताछ की। इसके बाद उसे ACB न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और ACB लगातार भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही है।

अन्य खबरें