Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeराजस्थानअगले जीवन में बिट्स से इंजीनियरिंग करना चाहूंगा" - पूर्व सीजेआई रंजन...

अगले जीवन में बिट्स से इंजीनियरिंग करना चाहूंगा” – पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित बिट्स पिलानी में 72 घंटे के नॉन-स्टॉप टेक फेस्टिवल “अपोजी-2025” के 43वें संस्करण का शुक्रवार रात भव्य शुभारंभ हुआ। इस समारोह का उद्घाटन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने किया।

अपने संबोधन में रंजन गोगोई ने विज्ञान और तकनीक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज सैटेलाइट संचार तक हम पहुंच गए हैं, लेकिन आपसी संवाद के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद की कमी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और वे हमें प्रेरणा भी देते हैं।

रंजन गोगोई ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “अगर अगला जीवन मिला तो मैं बिट्स से इंजीनियरिंग करना चाहूंगा। बिट्स पिलानी एक ऐसा संस्थान है, जहां हर कोई आना चाहता है।”

मीडिया से बातचीत के दौरान गोगोई ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी से सीखना चाहिए कि कहां हम गलत कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए।

“इंजीनियरिंग और वकालत दोनों में है समानता”

इंजीनियरिंग और वकालत के बीच समानता के सवाल पर गोगोई ने कहा कि दोनों ही क्षेत्र एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। एक वकील को कोर्ट में तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है, जबकि एक इंजीनियर को अपनी तकनीक में मानवीय दृष्टिकोण और मूल्य सिद्धांतों का समावेश करना पड़ता है। पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने झुंझुनूं जाने की इच्छा भी जताई, लेकिन समय के अभाव के कारण वह वहां नहीं जा पाए। उन्होंने कहा कि बिट्स पिलानी का माहौल और छात्रों का उत्साह उन्हें बेहद पसंद आया।

अन्य खबरें