Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान PCC का संगठनात्मक विस्तार, प्रदेश में अब 50 जिला कांग्रेस कमेटियां,...

राजस्थान PCC का संगठनात्मक विस्तार, प्रदेश में अब 50 जिला कांग्रेस कमेटियां, 10 नई DCC बनाई

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan PCC) ने राज्य के संगठनात्मक ढांचे में अहम बदलाव करते हुए सोमवार देर शाम जिला स्तर पर 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) के गठन को हरी झंडी दे दी। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बताया कि अब प्रदेश में कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटियां होंगी। ये नया ढांचा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति

इस बदलाव का मकसद पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाना है। नए जिलों में डीसीसी का गठन उन क्षेत्रों में किया गया है जहां संगठन की उपस्थिति को और व्यापक करने की जरूरत महसूस की जा रही थी।

डीसीसी यूनिट विधानसभा क्षेत्र
अलवर थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर
भरतपुर भरतपुर, नदबई, वैर, बयाना
अजमेर ग्रामीण किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, केकड़ी
पाली पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर, सोजत
नागौर जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना
जोधपुर ग्रामीण शेरगढ़, ओसियां, भोपालगढ़, लूनी, बिलाड़ा
बाड़मेर शिव, बाड़मेर, गुढ़ामालानी, चौहटन
उदयपुर ग्रामीण गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, मावली, वल्लभ नगर
सीकर फ़तेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांतारामगढ़
भीलवाड़ा ग्रामीण आसींद, मंडल, सहाड़ा, शाहपुरा, माण्डलगढ़, जहाजपुर

यह विस्तार न सिर्फ नेतृत्व को अधिक प्रतिनिधित्व देगा बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस की पकड़ को मजबूत करने में सहायक साबित हो सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) का गठन किया है।
  • यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मंजूरी से लिया गया और तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
  • अब प्रदेश में कुल 50 जिला कांग्रेस इकाइयां होंगी, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नेतृत्व को बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा।
  • नई डीसीसी में प्रमुख जिलों जैसे अलवर, पाली, नागौर, सीकर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा और बाड़मेर को पुनर्गठित किया गया है।
  • यह रणनीतिक कदम आगामी पंचायत और निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की जमीनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
अन्य खबरें