Instagram पर अब आप और आपका कोई खास दोस्त साथ मिलकर एक निजी फीड देख सकते हैं, जिसमें सिर्फ़ वही रील्स दिखाई देंगी जो आप दोनों के स्वाद और गतिविधियों के हिसाब से चुनी गई होंगी। Meta ने इस फीचर को ‘Blend’ नाम दिया है और इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर का मकसद है रील्स देखने के अनुभव को ज्यादा पर्सनल और इंटरऐक्टिव बनाना।
ब्लेंड कैसे करता है काम?
Blend फीचर देखने में किसी प्राइवेट DM चैट जैसा है, लेकिन यहां बातचीत के बजाय रील्स का आदान-प्रदान होता है। प्लेटफॉर्म आपके और आपके दोस्त की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक कस्टमाइज्ड रील फीड बनाता है। इसमें दोनों लोग एक-दूसरे को रील भेज सकते हैं और उन पर बातचीत भी कर सकते हैं, लेकिन ये सब कुछ सिर्फ़ आपके और उस व्यक्ति के बीच रहेगा जिसे आपने Blend में जोड़ा है।
सिर्फ़ एक टैप से शुरू हो जाएगा ‘Blend’
इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप बस किसी एक दोस्त को Blend का इनवाइट भेजते हैं। जैसे ही दूसरा व्यक्ति उस इनवाइट को स्वीकार करता है, दोनों की साझा रील फीड एक्टिव हो जाती है। इसके बाद Instagram ऐप में DM सेक्शन में वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल बटन के पास एक Blend आइकन दिखाई देगा, जिससे आप फीड में प्रवेश कर सकते हैं।
रील्स शेयर करना अब बना और आसान
Blend फीचर का एक और फायदा ये है कि अब रील्स भेजने के लिए बार-बार लिंक कॉपी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हर रील के नीचे एक मैसेज बार होता है, जहां से आप सीधा जवाब दे सकते हैं, इमोजी भेज सकते हैं या बातचीत शुरू कर सकते हैं – वो भी बिना DM छोड़े।
Meta का लंबे समय से चल रहा प्लान अब बन गया हकीकत
Meta पिछले एक साल से इस Blend फीचर पर काम कर रहा था। मार्च 2024 में कुछ यूजर्स को इसकी झलक देखने को मिली थी, लेकिन अब इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा रहा है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब केवल लाइक और शेयर तक सीमित नहीं रहा – Meta चाह रहा है कि लोग ज्यादा पर्सनल तरीके से जुड़े रहें और एक-दूसरे के साथ डिजिटल बंधन मज़बूत करें।

- Instagram ऐप खोलें और किसी भी DM चैट पर जाएं।
- ऊपरी दाएं कोने में वीडियो/ऑडियो कॉल बटन के पास दिख रहे Blend आइकन पर टैप करें।
- अपने किसी दोस्त को इनवाइट भेजें।
- जैसे ही वह इनवाइट स्वीकार करता है, Blend फीड एक्टिव हो जाती है।
- अब आप दोनों मिलकर सिर्फ़ अपने लिए बनाई गई रील्स देख सकते हैं, उस पर बातचीत कर सकते हैं, और मस्ती कर सकते हैं।