Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeबाजारइनवेस्टमेंटभारतीय शेयर बाजार सातवें दिन भी उछला, सेंसेक्स 80,000 के पार, ग्लोबल...

भारतीय शेयर बाजार सातवें दिन भी उछला, सेंसेक्स 80,000 के पार, ग्लोबल संकेत और IT शेयरों ने बढ़ाया जोश

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। इसका प्रमुख कारण रहा ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ताजा वापसी। बीएसई सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत 80,000 के पार से की। शुरुआती कारोबार में यह 468 अंकों की तेजी के साथ 80,064.34 के स्तर पर पहुंचा।

इसी तरह, निफ्टी 136.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,303.50 पर ट्रेड करता नजर आया। विशेषज्ञ इसे विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और घरेलू आर्थिक स्थिरता का नतीजा मान रहे हैं।

IT सेक्टर में सबसे ज्यादा हलचल, बैंकिंग शेयरों में सुस्ती

आज के कारोबार में खास तौर पर IT शेयरों ने बाजार को मजबूती दी। निफ्टी IT इंडेक्स में लगभग 3% की तेजी दर्ज की गई। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसे दिग्गज स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। हालांकि, बैंक निफ्टी में ठंडक रही, जिससे सेक्टरल प्रदर्शन मिश्रित रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप में बनी रही स्थिर तेजी

सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उत्साह बरकरार रहा। निवेशकों की भरोसेमंद हिस्सेदारी और सेक्टर-विशिष्ट खबरों ने छोटे स्टॉक्स को भी ऊंचाई पर पहुंचाया है।

अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी का असर

बाजार की मौजूदा तेजी को ग्लोबल सपोर्ट भी मिला है। अमेरिकी डाउ जोंस में मंगलवार को 1000 अंकों की बड़ी छलांग देखी गई। डाउ फ्यूचर्स में 500 पॉइंट्स और नैस्डैक में करीब 2.75% की उछाल ने एशियाई बाजारों को मजबूती दी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।

FIIs और FMCG शेयरों से मंगलवार को भी मिली थी मजबूती

मंगलवार को भी बाजार सकारात्मक बंद हुआ था। सेंसेक्स 187 अंक और निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए थे। विदेशी निवेशकों द्वारा किए गए पूंजी प्रवाह और FMCG व रियल्टी सेक्टर में खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला।

अन्य खबरें