Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता...

हरियाणा के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी में होगा सीधा फायदा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में दो फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। पहले यह दर 53 फीसदी थी, जो अब 55 फीसदी हो गई है। यह बढ़ा हुआ DA 1 जनवरी 2025 से लागू होगा, और मई से इसका असर सीधे सैलरी और पेंशन में दिखेगा।

कितने लोगों को मिलेगा फायदा, जानिए आंकड़े

इस फैसले का फायदा करीब 6 लाख लोगों को होगा, जिनमें लगभग 3 लाख रेगुलर कर्मचारी और इतने ही पेंशनर शामिल हैं। हरियाणा सरकार समय-समय पर DA में बदलाव करती रही है ताकि कर्मचारियों को महंगाई के असर से राहत मिल सके।

पिछले साल 3% बढ़ा था DA, इस बार थोड़ा कम

साल 2024 में भी सरकार ने DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, तब इसे 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था। इस बार सिर्फ 2 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन इससे भी लोगों की जेब में फर्क पड़ेगा।

कितना बढ़ेगी सैलरी? ये है सीधी गणना

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपए है, तो DA बढ़ने से उसे हर महीने करीब 1,000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। वहीं जिसकी बेसिक 25,000 है, उसे 500 रुपए और जिसकी 12,500 है, उसे 250 रुपए ज्यादा मिलेंगे। ये भत्ता बेसिक सैलरी पर लागू होता है, इसलिए हर कर्मचारी को अलग-अलग फायदा मिलेगा।

कर्मचारी संगठन क्या कह रहे हैं इस फैसले पर

राज्य के कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ये राहत भले छोटी हो, लेकिन हर महीने की कमाई में इसका असर साफ नजर आएगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सरकार और भी कदम उठाएगी जिससे वेतन की बढ़ोतरी हो सके।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. हरियाणा सरकार ने DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की, अब ये 55% हो गया है।
  2. यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा।
  3. इसका सीधा फायदा 6 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।
  4. सैलरी में वृद्धि बेसिक के हिसाब से होगी — जैसे 50,000 बेसिक पर 1,000 रुपए का फायदा।
  5. कर्मचारी संगठनों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और इसे राहत भरा बताया।
अन्य खबरें