हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने मिलेजुले रुझानों के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 28.72 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 79,830.15 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी 99.80 अंकों की तेजी लेकर 24,346.50 पर पहुंच गया। आज के ट्रेडिंग में निवेशकों की निगाहें एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, RITES और Cyient के स्टॉक्स पर टिकी हैं, जो बाजार मूवमेंट को प्रभावित कर सकते हैं।
गुरुवार को आई गिरावट
गुरुवार को भारतीय बाजार ने सात दिनों की तेजी के बाद ब्रेक लिया। सेंसेक्स 315.06 अंक गिरकर 79,801.43 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 82.25 अंक की गिरावट के साथ 24,246.70 पर बंद हुआ। यह गिरावट आंशिक मुनाफावसूली और वैश्विक अस्थिरता के चलते देखी गई।
वैश्विक बाजार का असर
दुनियाभर के निवेशक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी को लेकर सतर्क नजर आए, लेकिन अमेरिका से आई तेजी की खबरों ने बाजार में पॉजिटिविटी ला दी।
- S&P 500 में 2.03% की तेजी
- NASDAQ में 2.74% की उछाल
- Dow Jones ने 1.23% की मजबूती दिखाई
- जापान का निक्केई 1.23% ऊपर रहा जबकि कोरिया का कोस्पी 0.63% गिरा।
- ताइवान इंडेक्स 2% की छलांग लगाकर 19,880.39 पर ट्रेड कर रहा है, और हैंगसेंग इंडेक्स 1.55% की तेजी के साथ 22,256.11 पर।
आज आएंगे बड़े नतीजे, इन कंपनियों पर रहेगी नजर
आज का दिन कंपनियों के Q4 रिजल्ट्स के लिहाज़ से अहम है।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने चौथी तिमाही के आंकड़े पेश करेगी।
- मारुति सुजुकी और श्रीराम फाइनेंस भी आज के दिन निवेशकों का ध्यान खींचेंगे।
- इसके अलावा चोलामंडलम फाइनेंस, एलटीएफ समेत सात वायदा कंपनियों के भी नतीजे आज घोषित होंगे।
पाकिस्तान बाजार में गिरावट, भारत-पाक तनाव का असर
भारत सरकार की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी असर पड़ा है। कराची स्टॉक एक्सचेंज में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। दो दिनों से बाजार में लगातार हड़कंप का माहौल है।