फरीदाबाद के बडखल गांव में प्रोटीन पाउडर की दुकान को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। बीते दो दिन से गांव में दो पक्षों के बीच लगातार पथराव हो रहा है। तीन दिन पहले दुकान के मालिक शोएब का गांव के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
समझौते के बाद भी नहीं थमा विवाद
जानकारी मिली है कि शुरुआत में दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत से मामला शांत कर लिया था। लेकिन शुक्रवार को फिर से किसी बात पर तनातनी हो गई और माहौल एक बार फिर गर्म हो गया। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। शोएब ने थाने पहुंचकर 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर भी कर दी।
पथराव से घरों के कांच चकनाचूर
शनिवार को हालात और ज्यादा बिगड़ गए। दोनों तरफ से फिर से झड़प हुई और इस दौरान एक पक्ष के घरों के खिड़की-दरवाजों के कांच टूट गए। कई लोगों को चोटें भी आई हैं। घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
अनखीर चौकी इंचार्ज जसवीर ने बताया कि अब दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस गांव में लगातार निगरानी कर रही है और दोनों पक्षों को चेतावनी दी गई है कि वे आगे कोई झगड़ा न करें। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति काबू में बताई जा रही है।
दो महिलाओं समेत छह लोग हिरासत में
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत कुल छह लोगों को हिरासत में लिया है। चौकी इंचार्ज जसवीर ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अगर जांच में और भी लोग शामिल पाए जाते हैं तो उनकी भी गिरफ्तारी होगी। कुछ दिन पहले गांव गोच्छी में भी ऐसा ही विवाद सामने आया था, जिससे लोग काफी सहमे हुए हैं।

- फरीदाबाद के बडखल गांव में प्रोटीन पाउडर की दुकान को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ।
- तीन दिन पहले शुरू हुए विवाद ने दो दिन तक पथराव का रूप ले लिया।
- पथराव में कई घरों के खिड़की-दरवाजे टूटे, कई लोग घायल हुए।
- पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और छह लोगों को हिरासत में लिया।
- इलाके में फिलहाल शांति है लेकिन पुलिस की सतर्कता लगातार बनी हुई है।