Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटेक-साइंसमोटोरोला ने लॉन्च किया Edge 60 Pro, भारत में 30 अप्रैल को...

मोटोरोला ने लॉन्च किया Edge 60 Pro, भारत में 30 अप्रैल को होगा उपलब्ध

मोटोरोला ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Motorola Edge 60 Pro और Edge 60 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दोनों फोन्स में शानदार डिस्प्ले और शक्तिशाली कैमरा सेटअप के साथ कई अन्य आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला ने भारतीय बाजार में इन दोनों फोन्स के लॉन्च की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। Edge 60 Pro भारत में 30 अप्रैल को लॉन्च होगा।

Motorola Edge 60 Series के फीचर्स

Motorola Edge 60 Pro और Edge 60 दोनों में 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड है, जो डिवाइस को और भी मजबूत बनाता है। Edge 60 में Dimensity 7300 चिपसेट और 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है, जबकि Edge 60 Pro में MediaTek Dimensity 8350 Extreme SoC चिपसेट और 12GB LPDDR4X RAM है। दोनों फोन्स में Mali-G615 MC2 और Mali-G615 MC6 GPU का सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए आदर्श है।

कैमरा सेटअप

Motorola Edge 60 Series के दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50MP का Sony LYTIA 700C सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। दूसरा कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है, और तीसरा कैमरा 10MP का टेलीफोटो लेंस है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए, फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन है।

बैटरी और चार्जिंग

Motorola Edge 60 में 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh बैटरी दी गई है। जबकि Edge 60 Pro में 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। इसके अलावा, Edge 60 Pro में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

भारत में लॉन्च की तारीख

Motorola ने इस फोन के भारत में लॉन्च की तारीख भी घोषित कर दी है। Motorola Edge 60 Pro को 30 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन Sparkling Grape और Dazzling Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. Motorola Edge 60 Pro और Edge 60 को मोटोरोला ने ग्लोबली लॉन्च किया है।
  2. Edge 60 Pro में MediaTek Dimensity 8350 SoC और 12GB RAM है।
  3. दोनों फोन्स में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा है।
  4. Edge 60 Pro में 90W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।
  5. Edge 60 Pro भारत में 30 अप्रैल को लॉन्च होगा।
अन्य खबरें