कैथल जिले के सिणंद गांव में विदेश भेजने का सपना दिखाकर युवक के अपहरण और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने जानकारी दी कि सिणंद निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा अंकित अक्सर उझाना गांव स्थित रिश्तेदारी में आता-जाता था। वहीं उसकी मुलाकात उझाना के अंकित से हुई, जिसने उसे धमतान साहिब निवासी सोनू से मिलवाया। सोनू और उसके साथियों ने अंकित को कनाडा भेजने का लालच दिया और 12 लाख रुपये एडवांस भी मंगवा लिए।
जम्मू में रची गई थी पूरी साजिश, बंधक बनाकर मांगी गई फिरौती
साजिश के तहत सोनू और हर्षवीर ने अंकित को बस के जरिए जम्मू भेजा। वहां चौरा निवासी अमित ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर जंग गांव स्थित शमशेर के घर पहुंचाया। शमशेर और राजेंद्र पहले से वहां मौजूद थे। सभी ने मिलकर अंकित को बंधक बना लिया और उसके परिवार से मोटी रकम की फिरौती मांगने लगे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की सकुशल रिहाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और मैनुअल जांच के जरिए पुलिस ने सबसे पहले रेशम नगर निवासी सुमेघा शर्मा और संगरूर निवासी हर्षवीर को पंजाब से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने जम्मू में छापेमारी कर अमित, सोनू, राजेंद्र और शमशेर को भी हिरासत में ले लिया। अंकित को सुरक्षित शमशेर के घर से बरामद कर लिया गया।
सुनियोजित अपराध में महिला की भी अहम भूमिका
जांच में सामने आया कि सुमेघा शर्मा और हर्षवीर ने इस पूरे अपहरण की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं सोनू ने पीड़ित युवक को जम्मू पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस ने लोगों को किया सतर्क, ठगी से बचने की अपील
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि कैथल पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विदेश भेजने के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और ऐसे झांसे में आने से बचें। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचाई गई और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

- हरियाणा के सिणंद गांव के युवक को कनाडा भेजने का लालच देकर अपहरण किया गया।
- 12 लाख रुपये एडवांस लेकर फिरौती के लिए युवक को जम्मू में बंधक बनाया गया।
- पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
- पीड़ित युवक को जम्मू के जंग गांव से सुरक्षित रिहा कराया गया।
- पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों से सतर्क रहने की अपील की है और जांच आगे बढ़ रही है।