Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमंदसौर में बड़ा हादसा: वैन के कुएं में गिरने से 12 लोगों...

मंदसौर में बड़ा हादसा: वैन के कुएं में गिरने से 12 लोगों की मौत, राहत कार्य में जहरीली गैस बनी मुश्किल

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। संजीत क्षेत्र के कछारिया गांव में एक वैन अचानक सड़क से फिसलकर सीधे एक गहरे कुएं में जा गिरी। हादसे के वक्त वैन में कुल 11 लोग सवार थे। मौके पर चीख-पुकार मच गई और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

चार लोग तैरकर बच निकले, एक बचावकर्ता की भी जान गई

हादसे के बाद वैन में सवार चार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर कुएं से तैरते हुए बाहर निकल आए। इन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, एक बहादुर युवक जो लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरा था, उसकी दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं के अंदर जहरीली गैस फैली हुई थी, जिसने बचाव को और मुश्किल बना दिया।

मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम और कलेक्टर

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और जिला कलेक्टर अदिति गर्ग तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया और अफसरों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे संभालने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया।

एनडीआरएफ टीम जुटी रेस्क्यू ऑपरेशन में

हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कुएं में गिरे वाहन को बाहर निकालने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। फिलहाल कुएं में 6 शवों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जहरीली गैस की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी सावधानी बरती जा रही है।

गांव में पसरा मातम, परिजन बेहाल

हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववालों के मुताबिक इस कुएं के पास पहले भी कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। अब इस भीषण हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. मंदसौर के कछारिया गांव में वैन कुएं में गिरने से बड़ा हादसा हुआ।
  2. वैन में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 6 से 7 लोगों की मौत की आशंका है।
  3. चार लोग तैरकर बाहर निकले, एक बचावकर्ता की दम घुटने से जान गई।
  4. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और कलेक्टर अदिति गर्ग मौके पर पहुंचे।
  5. एनडीआरएफ टीम राहत कार्य में जुटी, कुएं में जहरीली गैस बनी बड़ी चुनौती।
अन्य खबरें