बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालकर बड़ा राजनीतिक कदम उठाया। इस निर्णय के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ के बढ़ते प्रभाव को वजह बताया गया। मायावती ने आकाश की प्रतिक्रिया को अहंकारी बताते हुए इसे पार्टी की विचारधारा के खिलाफ करार दिया।
नेशनल ब्रेकिंग: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर एक बड़ा कदम उठाया है। इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि इस निर्णय के पीछे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ का बढ़ता प्रभाव है।
बीएसपी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
BSP की ऑल-इंडिया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आकाश आनंद पार्टी के हितों को नजरअंदाज कर रहे थे। उनके ससुर के बढ़ते प्रभाव के कारण उन्हें पहले नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाया गया और 24 घंटे के भीतर पार्टी से भी बाहर कर दिया गया। मायावती ने एक्स पोस्ट के जरिए इस फैसले की पुष्टि की।
मायावती ने दी थी चेतावनी
इससे पहले मायावती ने आकाश आनंद को चेतावनी दी थी कि उन्हें अपने व्यवहार में परिपक्वता लानी चाहिए। पार्टी ने उनसे उम्मीद की थी कि वे अपने कदमों पर पछतावा जताएंगे, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया मायावती की उम्मीदों के उलट रही।
‘अहंकार‘ बना निष्कासन की वजह
मायावती ने आकाश आनंद की प्रतिक्रिया को अहंकारी और गैर-मिशनरी करार दिया। उन्होंने इसे स्वार्थी रवैया बताते हुए कहा कि यह BSP की विचारधारा और मिशन के खिलाफ है। साथ ही मायावती ने अन्य पार्टी सदस्यों को भी इस तरह के व्यवहार से बचने की चेतावनी दी।