बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में दावा किया गया कि आमिर खान सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का किरदार निभा रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही सिख समुदाय में हलचल मच गई और कई लोगों ने इस पर नाराजगी भी जाहिर की।
आमिर खान की टीम ने वीडियो को बताया फर्जी
सोमवार, 28 अप्रैल को आमिर खान की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया कि वायरल हो रहा पोस्टर और वीडियो दोनों ही फेक हैं। टीम ने कहा, “आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से नकली और AI जनरेटेड है। आमिर खान का इस तरह के किसी भी प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है। वह गुरु नानक जी का दिल से सम्मान करते हैं और कभी भी किसी ऐसी चीज का हिस्सा नहीं बनेंगे जो अपमानजनक हो। कृपया इस तरह की झूठी खबरों पर यकीन न करें।”
टीजर में छिपी फेक न्यूज की सच्चाई
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें दावा किया गया कि टी-सीरीज इस प्रोजेक्ट को फंड कर रही है। लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल का टी-सीरीज से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है। टीजर में आमिर खान की पुरानी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कुछ सीन भी इस्तेमाल किए गए हैं, ताकि इसे असली दिखाया जा सके।
पहले भी डीपफेक का शिकार हो चुके हैं आमिर खान
आमिर खान के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी वह डीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुके हैं। बीते लोकसभा चुनाव के वक्त आमिर के 10 साल पुराने एक वीडियो का ऑडियो बदला गया था ताकि लगे कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। बाद में इस मामले में आमिर ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
आमिर खान का अगला प्रोजेक्ट
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इस साल ‘सितारे जमीन पर’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी। हाल ही में अपने जन्मदिन पर आमिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह ‘महाभारत’ पर एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी भी कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए अभी स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है और वह जल्द ही इसे शुरू करने वाले हैं।

- आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
- आमिर खान की टीम ने बयान जारी कर बताया कि वीडियो और पोस्टर फेक और एआई जनरेटेड हैं।
- टीजर में टी-सीरीज के नाम का भी झूठा दावा किया गया, असल में कोई लिंक नहीं है।
- आमिर खान पहले भी डीपफेक वीडियो के शिकार हो चुके हैं और एफआईआर दर्ज करा चुके हैं।
- वर्क फ्रंट पर आमिर ‘सितारे जमीन पर’ और ‘महाभारत’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।