Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटेक-साइंसभारती एयरटेल लाएगी सैटेलाइट इंटरनेट, स्पेसएक्स के साथ किया करार

भारती एयरटेल लाएगी सैटेलाइट इंटरनेट, स्पेसएक्स के साथ किया करार

नेशनल ब्रेकिंग: भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) जल्द ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (Satellite Internet Service) शुरू करने जा रही है। इसके लिए एयरटेल ने इलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ साझेदारी की है। इस समझौते की जानकारी एयरटेल ने मंगलवार (11 मार्च) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

बिजनेस और रिमोट एरिया को मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

इस डील के तहत, स्पेसएक्स और एयरटेल मिलकर बिजनेस, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विस (Starlink Service) उपलब्ध कराएंगे। एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टारलिंक टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इससे भारत के रिमोट इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी।

Starlink Service की क्या है खासियत?

स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट प्रोवाइड करता है। इसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में 7,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉलिंग जैसी सेवाएं बेहद आसान हो जाती हैं।

https://twitter.com/ani_digital/status/1899435756650688996

दूरदराज के इलाकों में भी मिलेगा तेज इंटरनेट

स्टारलिंक का मकसद उन क्षेत्रों तक भी तेज इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अब तक नेटवर्क की समस्या है। इसके लिए कंपनी एक किट प्रोवाइड करती है, जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड शामिल होता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए इस डिश को खुले आसमान के नीचे लगाया जाता है। साथ ही, iOS और Android के लिए Starlink App भी उपलब्ध है, जो सेटअप और मॉनिटरिंग में मदद करता है।

सैटेलाइट इंटरनेट कैसे काम करता है?

सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी धरती के किसी भी हिस्से में इंटरनेट कवरेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है। सैटेलाइट्स के नेटवर्क से यूजर्स को हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी इंटरनेट मिलता है। लेटेंसी उस समय को दर्शाती है, जो डेटा को एक पॉइंट से दूसरे तक पहुंचने में लगता है।

अन्य खबरें