बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड जोरों पर है। नमस्ते लंदन, लुटेरा, फैशन, हाईवे जैसी क्लासिक फिल्में एक बार फिर थिएटर में धमाल मचाने को तैयार हैं। जानिए इन फिल्मों की रिलीज डेट और खास बातें।
नेशनल ब्रेकिंग: बॉलीवुड में क्लासिक फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में लाने का नया ट्रेंड बन चुका है। दर्शकों की पसंद को देखते हुए कई पुरानी फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में वापसी कर रही हैं।
7 मार्च को लौटेगी ‘लुटेरा’
रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लुटेरा’ 7 मार्च को फिर से रिलीज हो रही है। 2013 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन वक्त के साथ इसे सिनेमैटिक मास्टरपीस का दर्जा मिला है। अब इसके फैंस बड़े पर्दे पर इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
‘नमस्ते लंदन’ की वापसी 14 मार्च को
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ 14 मार्च को फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है। 2007 में आई इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सालों बाद फैंस को एक बार फिर इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
‘फैशन’ से फिर चमकेंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘फैशन’ 7 से 13 मार्च के बीच फिर से थिएटर में रिलीज होगी। 2008 में आई इस फिल्म ने मॉडलिंग की दुनिया की सच्चाई को दिखाया था। कंगना को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए इस फिल्म में खूब सराहना मिली थी।
‘क्वीन’ की भी होगी री-रिलीज
कंगना रनौत की एक और हिट फिल्म ‘क्वीन’ महिला दिवस के मौके पर दोबारा रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रानी के किरदार में कंगना ने सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी और कंगना का अभिनय दर्शकों को एक बार फिर थिएटर में खींच लाएगा।
‘शादी में जरूर आना’ की खास वापसी
राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 7 मार्च 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की वापसी राजकुमार राव के 15 साल के फिल्मी करियर के जश्न के रूप में हो रही है। फिल्म का गाना ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ आज भी फैंस की जुबान पर है।
‘हाईवे’ फिर से करेगी सफर शुरू
आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘हाईवे’ भी महिला दिवस पर थिएटर में दोबारा रिलीज हो रही है। इम्तियाज अली की इस फिल्म को दर्शकों ने पहली बार में ही काफी पसंद किया था और अब इसकी री-रिलीज को लेकर भी काफी उत्साह है।
री-रिलीज से बढ़ रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
री-रिलीज हो रही फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘सनम तेरी कसम’ जैसी फिल्म ने दोबारा रिलीज होकर 50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इसी तरह ‘तुम्बाड़’ ने 38 करोड़ और ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की।