Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकनाडा पर रूस ने कसा तंज, ट्रूडो के बयान पर उठे सवाल

कनाडा पर रूस ने कसा तंज, ट्रूडो के बयान पर उठे सवाल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के यूक्रेन को सैन्य मदद देने के बयान पर रूस ने मजाक उड़ाया है। रूस ने अमेरिका की संभावित धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि 'कनाडा को अमेरिका से कौन बचाएगा?' ट्रूडो ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। कनाडा की संप्रभुता पर भी सवाल उठे हैं।

नेशनल ब्रेकिंग: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में यूक्रेन को सैन्य मदद देने की बात कही, जिस पर रूस ने जमकर मजाक उड़ाया है। रूस ने अमेरिका की संभावित धमकी के संदर्भ में सवाल उठाया कि ‘कनाडा को अमेरिका से कौन बचाएगा?’ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

रूस की प्रवक्ता ने किया तंज

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘अगर अमेरिका उत्तर की ओर बढ़ता है तो कनाडा की जमीन की रक्षा कौन करेगा? संभवतः वे यूक्रेनी लोग, जो सेना में भर्ती से बचने के लिए कनाडा भाग रहे हैं।’ उनके इस तंज ने एक बार फिर ट्रूडो के बयान को विवादों में ला दिया।

ट्रूडो के बयान की पृष्ठभूमि

ट्रूडो का यह बयान ब्रिटेन में यूरोपीय देशों की एक इमर्जेंसी बैठक के दौरान आया, जहां यूक्रेन को सैन्य मदद देने पर चर्चा हुई। कनाडा ने भी अपनी ओर से सैन्य सहयोग की इच्छा जताई, लेकिन रूस ने इसे हल्के में लेते हुए कनाडा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

ट्रंप की धमकी और कनाडा की चिंता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कह चुके हैं। ट्रंप ने कनाडा को 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव भी दिया है, जिससे कनाडा की चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे को लेकर ट्रूडो ने हाल ही में ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात की। हालांकि, इस पर ब्रिटिश किंग ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

कनाडा की संप्रभुता पर ट्रूडो का बयान

लंदन में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लोगों के लिए इस वक्त अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कनाडा के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

अन्य खबरें