चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। जोश इंगलिस की नाबाद 120 रनों की पारी ने दिलाई जीत।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों का विशाल लक्ष्य 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह चैम्पियंस ट्रॉफी और आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सफल रनचेज रहा। इससे पहले पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था।
जोश इंगलिस की करिश्माई पारी
ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस। उन्होंने 86 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। एलेक्स कैरी (69 रन, 63 गेंद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (63 रन, 66 गेंद) और मार्नस लाबुशेन (47 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 351 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बेन डकेट ने 165 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जो रूट ने 68 रनों की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने 3, जबकि मार्नस लाबुशेन और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के रनचेज में बने रिकॉर्ड
- चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा सफल रनचेज।
- आईसीसी वनडे इवेंट का अब तक का सबसे बड़ा रनचेज।
- इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा सफल रनचेज।
- पाकिस्तान की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा रनचेज।