Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजतीन गुना बढ़े प्रॉपर्टी टैक्स पर चंडीगढ़ में सियासी तूफान, डिप्टी मेयर...

तीन गुना बढ़े प्रॉपर्टी टैक्स पर चंडीगढ़ में सियासी तूफान, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता का इस्तीफा

चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने शहर में तीन गुना प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ने के बाद हाउस टैक्स कमेटी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने साफ कहा कि जब कमेटी को ही नजरअंदाज कर दिया गया, तो उसमें बने रहने का कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि पहले ही प्रशासन ने मनमाने तरीके से टैक्स बढ़ा दिया, अब कमेटी की बैठकें सिर्फ दिखावा बन चुकी हैं।

बीजेपी पर गंभीर आरोप

तरुणा मेहता ने इस्तीफा देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। बिना किसी चर्चा या सलाह के, सीधे हाउस में एजेंडा लाया गया और प्रॉपर्टी टैक्स में तीन गुना इजाफा कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर, बीजेपी पार्षद और प्रशासन के बड़े अफसर आपस में मिले हुए हैं।

प्रशासन और बीजेपी में टकराव

तरुणा मेहता का कहना है कि अब बीजेपी खुद ही अपने फैसलों से मुकर रही है। शहर में जब लोगों का गुस्सा बढ़ा, तो अब बीजेपी पार्षद झूठे आंसू बहा रहे हैं और इस्तीफे की धमकी देकर लोगों की सहानुभूति बटोरना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि अब बीजेपी के लोग भी उस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे।

कांग्रेस का ऐलान – विरोध जारी रहेगा

चंडीगढ़ कांग्रेस ने साफ किया है कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रहेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह जनता पर आर्थिक बोझ डालने का तरीका है और इसका सख्त विरोध होगा। पार्टी का दावा है कि शहर के लोग पहले ही महंगाई से परेशान हैं और अब टैक्स बढ़ाकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी गई हैं।

प्रशासन पर बेलगाम होने का आरोप

तरुणा मेहता ने प्रशासन को पूरी तरह बेलगाम करार दिया। उन्होंने कहा कि अब ऐसा वक्त आ गया है जब चंडीगढ़ जैसे शांत शहर में भी प्रशासन की जवाबदेही खत्म हो गई है। उनका कहना है कि इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब प्रशासन ने नगर निगम की कमेटी को नजरअंदाज करते हुए सीधे इतना बड़ा फैसला थोप दिया हो।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने हाउस टैक्स कमेटी से इस्तीफा दे दिया है।
  2. तीन गुना बढ़े प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर उन्होंने कमेटी को ‘बेकार’ बताया।
  3. बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह प्रशासन से मिलकर टैक्स बढ़ा रही है।
  4. कांग्रेस ने इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए विरोध तेज किया है।
  5. प्रशासन की मनमानी पर सवाल उठाते हुए इसे चंडीगढ़ के इतिहास में अभूतपूर्व बताया गया।
अन्य खबरें