विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने थिएटर्स में 50 दिन पूरे करने के बाद भी अपनी रफ्तार कम नहीं की है। फिल्म ने 52वें दिन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस को चौंका दिया है और यह सफर अब 612 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
सलमान की ‘सिकंदर’ के बावजूद नहीं रुकी ‘छावा’ की धाक
जहां एक ओर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ थिएटर्स में उतर चुकी है, वहीं दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा अब भी ‘छावा’ देखने सिनेमाघरों की ओर खिंचा चला आ रहा है। यह दर्शाता है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बना ली है।
52वें दिन की कमाई पहुंची 98 लाख रुपये
7 हफ्तों में ‘छावा’ ने हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन मिलाकर 609.87 करोड़ रुपये की कमाई की। 50वें और 51वें दिन की कमाई क्रमशः 55 लाख और 90 लाख रही, जबकि 52वें दिन शाम 6:10 बजे तक फिल्म ने 98 लाख रुपये कमा लिए, जिससे कुल कमाई 612.3 करोड़ हो चुकी है।
इन सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ा ‘छावा’ ने
52वें दिन की कमाई के मामले में ‘छावा’ ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया। इनमें कुछ ऐसे नाम हैं जो बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स मानी जाती हैं:
- गदर 2 (8वें हफ्ते की कुल कमाई – 55 लाख)
- आरआरआर (हिंदी वर्जन, 8वें हफ्ते की कमाई – 80 लाख)
- एनिमल (52वें दिन की कमाई – 20 लाख)
- जवान (52वें दिन – 13 लाख)
- पुष्पा 2 (सभी भाषाओं में 52वें दिन – 45 लाख)
- स्त्री 2 (52वें दिन – 90 लाख)
- पठान (52वें दिन – 20 लाख)
- कल्कि (52वें दिन – 6 लाख)
- बाहुबली 2 (8वें हफ्ते की हिंदी कमाई – 1.4 करोड़)
2.0 (8वें हफ्ते की कुल कमाई – 3 लाख)