Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकरनाल से हिमाचल तक दो माह की मासूम की सौदेबाज़ी: इलाज के...

करनाल से हिमाचल तक दो माह की मासूम की सौदेबाज़ी: इलाज के बहाने बच्ची बेची गई या मां फंसी? पुलिस जांच के घेरे में पूरा गिरोह

हरियाणा के करनाल की एक महिला सीमा ने रामनगर थाने में शिकायत दी कि उसकी दो माह की बच्ची को बहलाकर ले जाया गया है। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो बच्ची की लोकेशन हिमाचल के कांगड़ा जिले में मिली। CWC के निर्देश पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और बच्ची को एक परिवार से बरामद कर लिया।

1.70 लाख में हुआ था सौदा, मां को दिए सिर्फ 95 हजार

पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची को हिमाचल के ज्वालाजी में 1.70 लाख में बेचा गया। मां को मात्र 95 हजार रुपये मिले, बाकी पैसे बिचौलियों ने रख लिए। सीमा का कहना है कि उसे यह नहीं बताया गया था कि बच्ची को बेचा जा रहा है, उसे तो सिर्फ इलाज का झांसा देकर फंसाया गया।

सीडब्ल्यूसी को शक, मां भी शामिल थी सौदे में

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के उपाध्यक्ष उमेश चानना ने साफ कहा है कि जिस तरह बच्ची को खरीदारों ने 1.70 लाख में खरीदने की बात मानी है, उससे लगता है कि मां की भी रजामंदी थी। वहीं सीमा इस बात से इनकार कर रही है और खुद को पीड़िता बता रही है। मामला अब पूरी तरह जांच के दायरे में है।

गिरफ्तार हुई आरोपी महिला, कई और चेहरे आएंगे सामने

इस मामले में पुलिस ने हिमाचल की सुमन नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। सुमन ने ही बच्ची को खरीदने वाले परिवार तक पहुँचाया था। पुलिस अब उससे पूछताछ करके बाकी बिचौलियों और दलालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं CWC और पुलिस अस्पताल की भूमिका की भी जांच कर रही है कि कहीं वहां से किसी तरह की मिलीभगत तो नहीं थी।

मां की आपबीती: इलाज के नाम पर फंसाया गया, बच्ची ले भागे

सीमा ने बताया कि वह अपनी बच्ची को इलाज के लिए ले गई थी, तभी रास्ते में एक महिला मिली जिसने कहा कि उनकी संस्था बच्चों का मुफ्त इलाज करवाती है। बाद में कुछ लोग उसके झोपड़े में आए और पैसे देकर बच्ची को ले गए। जब पति ने पैसे गिनने शुरू किए, तो उनका वीडियो बना लिया गया। शक होने पर जब वे मना करने लगे, तब तक बच्ची को लेकर वे निकल चुके थे।

अब बच्ची सुरक्षित, लेकिन सच क्या है – ये जांच के बाद ही सामने आएगा

फिलहाल बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह साफ नहीं है कि बच्ची को मां ने सौंपा या फिर वाकई इलाज के बहाने उसे फंसाया गया। जांच से ही तय होगा कि असली दोषी कौन है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. करनाल की महिला ने रामनगर थाने में बच्ची के लापता होने की शिकायत दी थी।
  2. जांच में सामने आया कि बच्ची को 1.70 लाख रुपये में हिमाचल में बेचा गया।
  3. मां को सिर्फ 95 हजार रुपये दिए गए, बाकी बिचौलियों ने रख लिए।
  4. हिमाचल की एक महिला आरोपी सुमन को गिरफ्तार किया गया है।
  5. बच्ची अब सीडब्ल्यूसी के पास सुरक्षित है, जांच जारी है कि मां ने बेचा या फंसाया गया।
अन्य खबरें