Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यहरियाणा में मनाई गई संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती, सीएम ने...

हरियाणा में मनाई गई संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती, सीएम ने खाप भवन के लिए की बड़ी घोषणाएं

हरियाणा के जींद जिले के उचाना कस्बे में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के अवसर पर रविवार को राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। समारोह में सर्व जातीय दाड़न खाप ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर संतों, महात्माओं और हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार संत समाज और किसानों दोनों के हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सरकार किसानों से 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही: सीएम

अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 24 प्रकार की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद रही है। अब तक 12 लाख से अधिक किसानों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नकली बीजों की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं ताकि किसान को नुकसान न हो।

खाप भवन के लिए सोलर पैनल और तालाब निर्माण की घोषणा

मुख्यमंत्री सैनी ने मंच से दाड़न खाप की सभी मांगों को स्वीकार करने का ऐलान किया। इनमें खाप भवन में 40 किलोवाट का सोलर पैनल, एक नया भवन, और तालाब की रिटेनिंग वॉल जैसे निर्माण कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संत धन्ना भगत की प्रेरणा से सरकार समाज में समरसता और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

संत धन्ना भगत की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक: CM सैनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत धन्ना भगत का जीवन सादगी, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। एक साधारण किसान होते हुए भी उन्होंने अपने आचरण से यह सिखाया कि ईश्वर के सामने सभी समान हैं। उनकी विचारधारा आज की सरकार की योजनाओं की नींव में शामिल है।

BJP के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे सीएम संतों की जयंती मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मोहन लाल बड़ौली ने कहा, “हरियाणा में जबसे BJP की सरकार बनी है, ऐसे आयोजनों की पहल हो रही है। यह बदलाव इस सरकार की सोच का परिचायक है।”

सुभाष बराला ने बताया धन्ना भगत की सामाजिक भूमिका

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा, “मुगलों के समय जब समाज में भेदभाव चरम पर था, तब संत धन्ना भगत जैसे महान आत्मा ने समानता और समरसता का संदेश दिया। उन्होंने भगवान से कुछ नहीं मांगा, सिर्फ समाज के लिए मांगा – अकाल में अन्न, किसानों के लिए खेती। यही सच्ची सेवा है।” पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार विभिन्न समाजों के संतों की जयंती मना कर सद्भावना और एकता का संदेश दिया है, वह प्रशंसनीय है। यह परंपरा हरियाणा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”

कई वरिष्ठ नेता और संत-महात्मा रहे उपस्थित

कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक देवेंद्र अत्री, सांसद सुभाष बराला और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सर्वजातीय दाड़न खाप चबूतरे पर हुए इस आयोजन में संतों और खाप प्रतिनिधियों के लिए विशेष मंच की व्यवस्था की गई थी, जहां संत परंपरा और लोक आस्था का संगम देखने को मिला।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • हरियाणा के उचाना में संत धन्ना भगत जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे।
  • सीएम ने कहा कि संत धन्ना भगत का जीवन किसानों, श्रमिकों और साधारण जनों के लिए प्रेरणा है; उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
  • कार्यक्रम में ओपी धनखड़, सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, और कई अन्य नेताओं ने संत परंपरा को सामाजिक समरसता की जड़ बताया।
  • सरकार ने खाप भवन के विकास और किसानों की समस्याओं पर नए उपाय करने की घोषणाएं कीं, जिनमें सोलर पैनल और जल संरचना भी शामिल हैं।
  • इस भव्य आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए, और यह आयोजन हरियाणा में संत संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
अन्य खबरें