चेपॉक में CSK की करारी हार, SRH ने 5 विकेट से हराया, देखें प्वाइंट्स टेबल में कितना हुआ बदलाव

CSK vs SRH Highlights
CSK vs SRH Highlights

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई है। मैच शुक्रवार 25 अप्रैल को खेला गया, जहां SRH ने टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए चेन्नई को 154 रन पर रोक दिया और फिर 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ SRH ने IPL इतिहास में पहली बार चेपॉक में CSK को हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

धोनी की टीम का लगातार गिरता प्रदर्शन

इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। नौ मैचों में सातवीं हार के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि अपने घरेलू मैदान पर CSK लगातार चार मैच हार चुकी है, जो टीम के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। वहीं SRH के लिए ये तीसरी जीत रही और अब वह आठवें नंबर पर पहुंच गई है।

CSK की बैटिंग फिर फेल, ब्रेविस ने दिखाया दम

चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही बॉल पर शेख रशीद आउट हो गए। 17 साल के आयुष म्हात्रे ने थोड़ी देर टिककर 30 रन बनाए लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके। डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर आक्रामक बैटिंग कर 25 बॉल पर 42 रन बनाए, पर टीम को बड़ा स्कोर नहीं दिला सके। धोनी से एक बार फिर उम्मीद थी, लेकिन वो भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। पूरी टीम 154 रन ही बना पाई।

हैदराबाद की बल्लेबाज़ी में उतार-चढ़ाव, पर जीत पक्की

SRH की शुरुआत भी डगमग रही। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हुए और पावरप्ले में ट्रेविस हेड व क्लासेन भी लौट गए। बीच में ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन 44 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर जब 106/5 था, तब लगा मैच फंस सकता है। लेकिन कामिंदु मेंडिस और नीतीश रेड्डी ने सूझबूझ से खेलते हुए 49 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।

हर्षल पटेल की गेंदबाज़ी ने ढाया कहर

SRH की जीत में हर्षल पटेल हीरो रहे। उन्होंने 19 रन देकर चार विकेट लिए और CSK की कमर तोड़ दी। उनके अलावा पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और मेंडिस ने भी एक-एक विकेट चटकाया। हैदराबाद की गेंदबाज़ी बेहद सटीक रही और इसी का असर था कि चेन्नई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302