IPL 2025 DC vs RCB: मजेदार होगी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच ‘जंग’, जानें फैंटेसी के बेस्ट 11

DC vs RCB Dream11 Prediction
DC vs RCB Dream11 Prediction

आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला रविवार 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई हैं। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और फैंस को यहां जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो दिल्ली ने बेंगलुरु को उनके घर में पटखनी दी थी। अब आरसीबी बदला लेने के मूड में है। इस मुकाबले के साथ आप भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर मालामाल हो सकते हैं।

पॉइंट्स टेबल में कांटे की टक्कर

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट +0.657 है। वहीं बेंगलुरु भी 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, लेकिन उनका नेट रनरेट +0.482 है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया था, जबकि आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दी थी। यानी दोनों टीमें पूरे जोश में हैं और मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है।

Dream 11 Team बनाने के लिए किन खिलाड़ियों पर होगा दांव

अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो Dream 11 Team बनाते वक्त कुछ खास खिलाड़ियों पर भरोसा करना फायदेमंद रहेगा। इस मैच के लिए विराट कोहली को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान चुनना शानदार विकल्प हो सकता है। विकेटकीपर के तौर पर फिलिप सॉल्ट को जगह दी जा सकती है।

बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार और ट्रिस्टन स्टब्स पर रहेगी। ऑलराउंडर के रोल में अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या और रोमारियो शेफर्ड अच्छे विकल्प हैं। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कुलदीप यादव पर दांव लगाना समझदारी होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल और करुण नायर ओपनिंग कर सकते हैं। उनके बाद केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर आएंगे, जो शानदार फॉर्म में हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभालेंगे। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव टीम को मजबूती देंगे।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग करते दिख सकते हैं। रजत पाटीदार इस बार कप्तानी कर सकते हैं। टीम में जितेश शर्मा विकेटकीपर होंगे और गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसी अनुभवी जोड़ी अहम भूमिका निभाएगी।

DC vs RCB मुकाबले के लिए संभावित बेस्ट Dream 11 Team

कप्तान- विराट कोहली

उपकप्तान- केएल राहुल

विकेटकीपर- फिलिप सॉल्ट

बल्लेबाज- रजत पाटीदार, ट्रिस्टन स्टब्स

ऑलराउंडर्स- अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, रोमारिया शेफर्ड

गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव

मुकाबले की खास बातें

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने का बड़ा मौका है। दिल्ली और बेंगलुरु दोनों ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है और इस मैच में जीत दर्ज कर एक कदम और आगे बढ़ना चाहेंगी। मैच के दौरान ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302