दिल्ली को हराकर टॉप पर पहुंची आरसीबी, क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली ने किया कमाल

IPL 2025 DC vs RCB Match Result
IPL 2025 DC vs RCB Match Result

रविवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। दिल्ली की पारी की शुरुआत तेज रही लेकिन चौथे ओवर में अभिषेक पोरेल का विकेट गिरते ही उनकी रफ्तार थम गई। हेजलवुड ने पोरेल को चलता किया और खुद पर्पल कैप अपने नाम कर ली। करुण नायर भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर में फाफ भी 22 रन बनाकर चलते बने। अक्षर पटेल और राहुल ने बीच में थोड़ी बहुत कोशिश की, लेकिन दिल्ली का स्कोर बड़ा नहीं हो सका। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने तेज बल्लेबाजी कर दिल्ली को 162 तक पहुंचाया।

आरसीबी की पारी में शुरुआती झटके

163 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआत में बड़े झटके लगे। तीसरे ओवर में ही अक्षर पटेल ने बेथल को 12 रन पर आउट कर दिया। देवदत्त पड्डिकल बिना खाता खोले आउट हो गए और फिर रजत पाटीदार भी रन आउट हो गए। चार ओवर के भीतर ही तीन विकेट गिरने से आरसीबी पर दबाव बढ़ गया था।

क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली ने संभाली टीम

तीन विकेट गिरने के बाद क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर शानदार साझेदारी की और 83 गेंदों में 113 रन जोड़े। विराट कोहली ने इस दौरान 51 रनों की बढ़िया पारी खेली और चार चौके लगाए। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों पर 73 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली ने 18वें ओवर में अपना विकेट गंवाया, लेकिन तब तक जीत करीब आ चुकी थी।

19वें ओवर में आरसीबी ने किया काम तमाम

क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर तक टिके रहकर आरसीबी को जीत दिलाई। 19वें ओवर में टीम ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और अंकतालिका में पहला स्थान भी कब्जा लिया।

आरसीबी ने बनाई अंकतालिका में बढ़त

इस जीत के बाद आरसीबी के अब 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं। गुजरात के अभी 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं, यानी फिलहाल आरसीबी टॉप पर है। दिल्ली की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई है। मुंबई ने रन रेट के चलते दिल्ली को पछाड़ दिया है।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302