नेशनल ब्रेकिंग: एलन मस्क का माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम ट्विटर) अपने AI मॉडल Grok का लगातार विस्तार कर रहा है। कंपनी इस AI मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है और इसके लिए इसमें लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।
अब पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कर सकते हैं Grok को टैग
X के यूज़र्स अब किसी भी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए Grok को टैग कर सकते हैं और उस पोस्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। इससे यूज़र्स को पोस्ट को समझाने वाला सटीक जवाब मिल जाएगा। पहले X के यूज़र्स को Grok का इस्तेमाल साइडबार में मौजूद विकल्प को टैप करके करना पड़ता था, लेकिन अब हर पोस्ट के पास Grok का बटन दिया गया है। इस बटन पर क्लिक करके यूज़र्स किसी भी पोस्ट के टेक्स्ट और इमेज के बारे में AI से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
X यूज़र्स को पसंद आ रहा है नया फीचर
X का यह नया फीचर यूज़र्स को काफी पसंद आ रहा है। बहुत सारे यूज़र्स ने इस बदलाव को नोटिस किया है और इसे उपयोगी बताया है। Grok अब टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज को भी समझने में सक्षम है, जिससे पोस्ट की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है।
Perplexity भी ला रहा है अपने AI फीचर्स
कुछ हफ्तों से, AI-पावर्ड सर्च इंजन Perplexity ने भी X पर एक ऑटोमेटेड अकाउंट चलाना शुरू किया है। यह भी X के Grok की तरह ही काम करता है। इससे भी यूज़र्स किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं और कुछ ही मिनटों में उन्हें सटीक जवाब मिल जाता है।
दुनिया भर में AI Models की बढ़ती प्रतिस्पर्धा
Grok के साथ-साथ OpenAI की ChatGPT, Google की Gemini, Microsoft का Copilot और Meta का Llama जैसे AI मॉडल्स भी लगातार बेहतर बनाए जा रहे हैं। ये कंपनियां अपने Large Language Models (LLM) को अपग्रेड कर यूज़र्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में लगी हैं।
Meta ने अपने AI मॉडल्स को किया इंटीग्रेट
Meta ने अपने AI मॉडल्स को Instagram, WhatsApp, Facebook और Messenger के सर्च बार में इंटीग्रेट कर दिया है। इससे यूज़र्स को ऐप के अंदर ही अपने सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते हैं।
OpenAI का GPT 4.5 ‘Orion’ बना सबसे पावरफुल AI Model
AI इंडस्ट्री में OpenAI ने अपना सबसे पावरफुल मॉडल GPT 4.5 ‘Orion’ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह AI मॉडल दुनिया का सबसे गहरा ज्ञान रखता है और इसमें इमोशनल इंटेलिजेंस भी काफी ज्यादा है। इस मॉडल को AGI (Artificial General Intelligence) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।