Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा के पंचकूला में फाइटर जेट क्रैश, बालदवाला गांव में मचा हड़कंप

हरियाणा के पंचकूला में फाइटर जेट क्रैश, बालदवाला गांव में मचा हड़कंप

नेशनल ब्रेकिंग: हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी के पास स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक फाइटर जेट अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया।

पायलट ने पैराशूट से बचाई जान

ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के समय जेट का पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतरने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को भी भेजा गया है।

तकनीकी खराबी बनी दुर्घटना की वजह

भारतीय वायुसेना के मुताबिक, यह जगुआर फाइटर जेट अंबाला से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जब तकनीकी खराबी के कारण यह क्रैश हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि विमान के टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाकर बड़ी जनहानि को टालने में सफलता पाई।

वायुसेना ने शुरू की जांच

भारतीय वायुसेना ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि जगुआर विमान क्रैश का कारण सिस्टम में खराबी थी।

अन्य खबरें