हरियाणा में बढ़ती गर्मी से खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस वजह से कई जिलों में किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं। ऐसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब आग से जली फसलों की भरपाई करेगी और पीड़ित किसानों को आगामी फसल की बुवाई के लिए बीज और खाद मुफ्त देगी। इसके साथ ही मुआवजे के लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है, जहां किसान आवेदन कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान सिरसा में, 250 एकड़ से ज्यादा फसल जली
सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों में 48 से ज्यादा घटनाएं आगजनी की सामने आई हैं। इनमें सिरसा सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 250 एकड़ से ज्यादा खेत जल चुके हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने राहत देने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने सिविल सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए।
जिलों के डीसी को 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश
सरकार ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को चिट्ठी भेजकर अलर्ट रहने को कहा है। उन्हें आदेश दिए गए हैं कि आगजनी की घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए अपने जिले की फायर ब्रिगेड और संबंधित तंत्र को पूरी तरह तैयार रखें। आग बुझाने वाले सभी उपकरण काम करने की हालत में हों और स्टाफ चौबीसों घंटे मौजूद रहे।
हर शुक्रवार भेजनी होगी रिपोर्ट, गांव स्तर पर मॉनिटरिंग का आदेश
राजस्व विभाग ने डीसी को निर्देश दिए हैं कि वे हर शुक्रवार राज्य सरकार को आग से निपटने की तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट भेजें। इसके अलावा गांव और ब्लॉक स्तर पर एक मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम भी बनाने को कहा गया है ताकि किसी भी घटना की जल्दी पहचान हो और समय रहते कदम उठाए जा सकें।
किसानों को किया जाएगा जागरूक, प्रशासन करेगा लगातार निगरानी
राजस्व विभाग और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसानों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसलिए डीसी को कहा गया है कि गांवों में कैंप लगाकर लोगों को आग से बचाव के तरीके समझाए जाएं। यह जागरूकता अभियान पूरे कटाई सीजन तक चलाए जाएंगे ताकि नुकसान को टाला जा सके।
मौसम विभाग का अलर्ट, गर्मी और बढ़ेगी, सरकार ने दिए सख्त निर्देश
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा, जिससे आग लगने का खतरा भी ज्यादा रहेगा। इसलिए सरकार ने आपदा प्रबंधन, पुलिस, कृषि और फायर डिपार्टमेंट को आपसी तालमेल के साथ काम करने का आदेश दिया है ताकि कहीं भी आग लगे तो तुरंत कंट्रोल किया जा सके।

- हरियाणा में खेतों में आग से जली फसलों का सरकार करेगी मुआवजा।
- किसानों को अगली फसल के लिए मुफ्त बीज और खाद भी दिया जाएगा।
- सिरसा, हिसार जैसे जिलों में आगजनी की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं।
- सभी जिलों के डीसी को चौबीसों घंटे अलर्ट रहने के निर्देश।
- गांव स्तर पर निगरानी और किसानों को जागरूक करने का आदेश।