लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, राहत-बचाव जारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है और आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा “भूतल पर धुआं देखा गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। गंभीर मरीजों को केजीएमयू भेजा गया है। कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है। अब चिंता की कोई बात नहीं है। दमकल कर्मचारी इमारत के अंदर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है… कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी मरीज सुरक्षित हैं। 2-3 मरीज जो गंभीर थे उन्हें केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है…”
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, “हमें लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंच गई हैं। सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है…”
मरीजों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद अग्निशमन अभियान जारी है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अनुसार, करीब 200 मरीजों को सुरक्षित रूप से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है और किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।