मलयालम थ्रिलर फिल्म ‘फुटेज’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में मंजू वारियर, विशाख नायर और गायत्री अशोक ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सबरंग डेस्क: फिल्म ‘फुटेज’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें मंजू वारियर, विशाख नायर और गायत्री अशोक मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनुराग कश्यप ने इसे ‘सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शूट की गई फिल्म’ बताया है। कहानी कोविड-19 के दौरान एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अपार्टमेंट में रहस्यमय घटनाओं का सामना करता है। फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अनुराग कश्यप ने किया ट्रेलर शेयर
25 फरवरी को फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘फुटेज’ का हिंदी वर्जन ट्रेलर साझा किया। उन्होंने इसे ‘सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शूट की गई फिल्म’ बताया और दर्शकों को 7 मार्च को इसे सिनेमाघरों में देखने की सलाह दी।
कोविड-19 की पृष्ठभूमि में रहस्यमय कहानी
‘फुटेज’ की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान अपने अपार्टमेंट में रहस्यमय घटनाओं का सामना करता है। फाउंड फुटेज शैली में बनी इस फिल्म में कपल की जिज्ञासा उन्हें अनकहे सच और रहस्यों की दुनिया में ले जाती है।
फिल्म दो दृष्टिकोणों से पेश की गई है
अनुराग कश्यप ने दी फिल्म की सराहना फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए अनुराग कश्यप ने ‘फुटेज’ की तारीफ की। उन्होंने बताया कि किस तरह यह फिल्म दो दृष्टिकोणों से पेश की गई है और कलाकारों की परफॉर्मेंस ने इसे एक रोमांचक स्तर पर पहुंचाया है।