Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeसिने स्क्रीनसाउथ सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री से बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुए 'सिकंदर'...

साउथ सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री से बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुए ‘सिकंदर’ और ‘जाट’, अजित कुमार की फिल्म ने मारी बाज़ी

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उतनी ही फीकी साबित हुई। रिलीज के दो हफ्ते बाद फिल्म की रफ्तार थम गई है। जहां पहले दिन की कमाई दो अंकों में थी, अब 13वें दिन सिकंदर का कलेक्शन घटकर मात्र 0.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 12वें दिन 0.7 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे यह साफ है कि कमाई में 48% की भारी गिरावट आई है। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 108.115 करोड़ रुपये है, लेकिन सलमान की स्टार पावर के मुकाबले यह आंकड़ा निराशाजनक माना जा रहा है।

सनी देओल की ‘जाट’ ने किया शानदार आगाज़ लेकिन स्थिर नहीं रख पाई रफ्तार

सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की ज़बरदस्त ओपनिंग ली, जिसने दर्शकों की शुरुआती दिलचस्पी को दर्शाया। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 7 करोड़ रुपये पर आ गई। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 16.96 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे दिन 26.32% की गिरावट यह संकेत देती है कि फिल्म को स्थायी सफलता के लिए दर्शकों का मजबूत जुड़ाव अभी नहीं मिल पाया है।

साउथ की ‘गुड बैड अग्ली’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है, वह बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के लिए एक बड़ा संदेश है। फिल्म ने पहले दिन ही 30.9 करोड़ रुपये की ओपनिंग करते हुए अजित कुमार के करियर की सबसे बड़ी शुरुआत दर्ज की। सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने पहले दिन 29.25 करोड़, दूसरे दिन 13.9 करोड़ और तीसरे दिन 1.62 करोड़ रुपये की कमाई की। तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 44.77 करोड़ रुपये हो गया है।

साउथ बनाम बॉलीवुड: दर्शकों की पसंद में बदलाव

इस हफ्ते रिलीज़ हुई तीन बड़ी फिल्मों – सिकंदर, जाट और गुड बैड अग्ली – के आंकड़े ये साफ़ दिखाते हैं कि दर्शकों की पसंद तेजी से बदल रही है। सलमान और सनी जैसे दिग्गज सितारों की फिल्में अब केवल स्टार पावर पर नहीं टिक पा रहीं, जबकि साउथ के अभिनेताओं और फिल्मों की स्क्रिप्ट, एक्शन और स्टाइल दर्शकों को ज्यादा भा रही है। अजित कुमार की फिल्म की तेज़ी से बढ़ती कमाई यही संकेत देती है।

क्या बॉलीवुड को अब बदलाव की ज़रूरत है?

इस बॉक्स ऑफिस ट्रेंड से यह साफ़ झलकता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को अब सिर्फ बड़े नामों से आगे बढ़कर कंटेंट और प्रेजेंटेशन पर ध्यान देना होगा। वरना साउथ की फिल्मों के मुकाबले उनकी पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती जाएगी। सिकंदर और जाट जैसी बड़ी फिल्मों की गिरती कमाई और गुड बैड अग्ली की कामयाबी बॉलीवुड को एक गंभीर सोच की ओर ले जाती है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. सलमान खान की सिकंदर 13वें दिन 0.35 करोड़ पर आकर ठहर गई, कुल कलेक्शन 108.115 करोड़ रुपये।
  2. सनी देओल की जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की, कुल कलेक्शन 16.96 करोड़ रुपये।
  3. तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली ने पहले तीन दिन में 44.77 करोड़ रुपये की कमाई की, अजित कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी।
  4. सिकंदर और जाट दोनों की कमाई में पहले सप्ताह के बाद भारी गिरावट देखी गई।
  5. साउथ की फिल्मों के सामने अब बॉलीवुड फिल्मों की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है।
अन्य खबरें