IPL 2025 गुजरात ने कोलकाता को दी 39 रनों से करारी मात, पॉइंट्स टेबल में बनाई बादशाहत

Shubman Gill and Rashid Khan lead Gujarat Titans to IPL win over KKR

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के 18वें सीज़न में अपनी छठी जीत दर्ज की और कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में टीम के सभी डिपार्टमेंट्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की फिफ्टी, तो गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान की धारदार स्पेल ने विरोधियों की कमर तोड़ दी।

शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी

ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 34 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और टीम की रनगति को बनाए रखा। वहीं, साई सुदर्शन ने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर 52 रन की अहम पारी खेली। दोनों ने मिलकर सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी की।

जोस बटलर ने 41 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली, जबकि अंत में शाहरुख खान नाबाद लौटे। राहुल तेवतिया खाता नहीं खोल सके।

कोलकाता की पारी बिखरी

199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद कमजोर रही। रहमानुल्लाह गुरबाज पहले ही ओवर में 1 रन पर LBW हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर 34 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर लड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी वॉशिंगटन सुंदर के ओवर में स्टंपिंग का सामना करना पड़ा।

रसेल, मोईन अली और रमनदीप जैसे हिटर टिक नहीं पाए। राशिद खान ने आंद्रे रसेल को गुड लेंथ पर फंसाया और स्टंप आउट करा दिया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में दो विकेट निकालकर KKR की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ईशांत शर्मा ने 20वें ओवर में रिंकू सिंह को आउट कर आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 159 रन ही बना सकी।

बॉलिंग में प्रसिद्ध और राशिद की धार

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ी। वहीं, राशिद खान ने भी लगातार दबाव बनाते हुए 2 विकेट झटके। ईशांत, सुंदर और सिराज ने भी एक-एक विकेट लेकर बॉलिंग यूनिट को संतुलन दिया।

गुजरात की संतुलित ताकत बना विनर फैक्टर

इस मैच ने साफ कर दिया कि गुजरात टाइटंस सिर्फ बल्लेबाज़ी पर नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी और रणनीति पर भी पूरी पकड़ बनाए हुए है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम हर मैच में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखा रही है।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302