भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का आज जन्मोत्सव हैं। देशभर में इस मौके विशेष आयोजन हो रहे हैं। श्रद्धालु अपने आराध्य हनुमान जी का जन्मोत्सव मना रहे हैं। कहते हैं कि जिन पर हनुमान जी की कृपा होती हैं, उनके सारे दुख, दर्द, पीड़ाएं आदि दूर हो जाती हैं। हनुमान जी सदा उनकी रक्षा करते हैं और कभी किसी चीज की कमी नहीं आने देते। इसलिए आज के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अवश्य करें। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए घर पर या मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमत स्तवन का पाठ करें। इसके बाद उन्हें उनकी प्रिय वस्तुओं जैसे पान का बीड़ा, बूंदी के लड्डू, गुड़ चना या खीर का भोग अवश्य लगाएं।
इन मंत्रों से करें पूजा
ॐ श्री हनुमते नमः॥
ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।
पूजा के शुभ मुहूर्त
हनुमान जयंती पर पूजा के लिए दिन भर कई शुभ मुहूर्त बताए गए हैं:
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:29 से 05:14 तक
- अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:56 से दोपहर 12:48 तक
- शुभ-उत्तम: सुबह 07:36 से 09:10 तक
- लाभ-उन्नति: दोपहर 01:58 से 03:34 तक
- अमृत-सर्वोत्तम: दोपहर 03:34 से शाम 05:09 तक
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये उपाय
- सवेरे बजरंग बाण का पाठ करें।
- शनि और पितृ दोष निवारण के लिए काले तिल का दान करें।
- शाम को मंदिर में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।
- रात को हनुमान कवच का पाठ करें।
- रात्रि को चंद्रमा को जल अर्पित करें।