हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश बंद सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया है. हिमानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है, जिससे जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जा सके.
नेशनल ब्रेकिंग: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में बंद सूटकेस में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हिमानी नरवाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था. इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पूरे मामले में एसआईटी जांच की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या से मची सनसनी
सांपला कस्बे के पास बंद अटैची में मिली युवती की लाश कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की थी. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस हत्या की जांच के लिए स्पेशल एसआईटी का गठन किया जाए और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. हिमानी नरवाल न सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं, बल्कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय थीं.
सांपला फ्लाई ओवर के पास मिला शव
आज सुबह सांपला फ्लाई ओवर के पास एक बंद अटैची में युवती का शव मिला था. शव के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि वह हाल ही में किसी शादी समारोह में शामिल हुई थी. शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पुष्टि की कि यह शव हिमानी नरवाल का है. इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
एसआईटी जांच की मांग तेज
भारत भूषण बत्रा ने इस हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी जांच की मांग की है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों के मन में कानून का डर होना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं न हों. गौरतलब है कि हिमानी नरवाल ने हत्या से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह किसी शादी समारोह में नज़र आ रही थीं. इसके अगले ही दिन उनका शव सांपला फ्लाई ओवर के पास एक अटैची में मिला.